लखनऊ। उत्तरप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपने चुनावी अभियान को धार देने के लिए नया गीत लांच किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी का यह चुनावी गीत जारी किया.
हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधू अनुकृति कांग्रेस में शामिल
भाजपा का चुनावी गीत….
प्रयागराज से मथुरा, काशी तक
लखनऊ से लेकर झांसी तक
अयोध्या से बिठूर तक
शहर-गांव सब दूर-दूर तक
गाजीपुर से गाजियाबाद से
यूपी भर में शंखनाद से
सुनाई पड़ती है यही हुंकार
यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार
इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, “भाजपा ने आज अपनी चुनाव सामग्री के साथ ही थीम सॉन्ग को भी जारी किया है. मैं इस गाने को स्वर देने और इसे संभव बनाने वाली पूरी टीम का धन्यवाद करता हूं.”
Congress Youth Manifesto: यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस ने जारी किया यूथ मेनिफेस्टो
इसके साथ ही सीएम योगी ने भाजपा के नए स्लोगन को भी लॉन्च किया। उन्होंने कहा, “पांच साल पहले हमने जनता से जो वादे किए थे, वो सब निभाए हैं.
सरकार ने सुरक्षा का बेहतर वातावरण दिया
उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार ने सुरक्षा का बेहतर वातावरण दिया है. इसके अलावा प्रदेश में निवेश और रोजगार के सृजन को भी आगे बढ़ाया. प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास को ध्येय वाक्य मान कर अपना काम किया.
जानिए कैसा था विदेश में सीएम योगी का डंका, साधना प्लस चैनल हेड बृजमोहन सिंह ने की खास बातचीत
पिछली सरकारें अपने मकान बनाती थीं, लेकिन हमारी डबल इंजन की सरकार ने 45 लाख गरीबों को मकान दिए हैं. 5 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी, 1.61 लाख नौजवानों को नौकरी दी है.”