लखनऊ। केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सपा पर निशाना साधा है, उन्होंने ट्वीट पर लिखा है- उत्तरप्रदेश में आतंक, गुंडाराज, दंगाराज की पर्याय बनी समाजवादी पार्टीI
स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी, 24 जनवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश
सत्ता पाने के लिए बोटी-बोटी करने वालों का भी सपा में स्वागत किया जा रहा है। ‘माफ़ियाओं के मुखिया’ जान लें, नहीं आ रहे आप बाईस में, कोशिश कर के देखें सत्ताईस में।