Tuesday , October 22 2024

UP Election : सतीश चंद्र मिश्रा ने किया एलान, BSP अध्यक्ष मायावती नहीं लड़ेंगी विधानसभा चुनाव

लखनऊ। बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा है कि, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि, वो खुद भी इस बार विधानसभा चुनावों में किसी भी सीट से नहीं लड़ेंगे.

लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU में भर्ती

बता दें कि, पिछले दिनों बीएसपी कार्यकर्ताओं के साथ मायावती ने एक बैठक की थी. इस बैठक में उन्होंने सभी नेताओं को निर्देश दिए थे कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कोविड नियमों का पालन किया जाए.

मायावती 15 जनवरी को अपना 66वां जन्मदिन मनाएंगी

इसके अलावा उन्होंने कहा कि, पार्टी के नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक मेरा जन्मदिन अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने घरों में मनाएं. उन्हें गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए, जो कोविड महामारी से पीड़ित हैं. मालूम हो कि मायावती 15 जनवरी को अपना 66वां जन्मदिन मनाएंगी.

यूपी में तेजी से किया जा रहा वैक्सीनेशन, 24 घंटे में मिले कोरोना संक्रमण के 8 हजार से ज्यादा नए केस

वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर बात करें तो बीएसपी ने अधिकांश सीटों पर उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है. उम्मीदवारों के नाम 14 जनवरी को चुनाव आयोग द्वारा पहले चरण के मतदान की अधिसूचना के साथ जारी किए जाएंगे.

Check Also

अब आसमान में उड़ान भरेगा यूपी का पहला ‘शंख’! सरकार से नई एयरलाइन को मिली मंजूरी

Shankh Airline : भारत के आसमान में अब ‘शंख’ उड़ान भरेगा। एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा …