Sunday , May 19 2024

यूपी ने पूरे किए 21 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा, 24 घंटे में मिले 4,228 नए मामले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,228 नए मामले सामने आए हैं जो कल आए मामलों से 1,107 अधिक है. पिछले 24 घंटे में 119 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 12,327 है. अब तक कुल 16,88,224 रिकवरी हुई हैं. यह जानकारी उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी.

मुंबई में पिछले 24 घंटे ने 93 पुलिसकर्मी पॉजिटिव, अब तक 123 की कोरोना से मौत

यूपी ने पूरे किए 21 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा

बता दें कि, उत्तर प्रदेश ने 21 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पूरा किया। वहीं भारत ने 150 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पूरा कर दिया है।

वैक्सीनेशन का आंकड़ा

अमित मोहन प्रसाद ने बताया, कल प्रदेश में कोविड के लिए 2,19,256 सैंपल की जांच की गई. अभी तक प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के 13,05,03,000 लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज और 7,68,83,945 से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है. 15-18 आयु वर्ग में 12,16,167 बच्चों को पहली डोज़ लगा चुके हैं.

PM Modi ने कोलकाता के कैंसर इंस्टीट्यूट कैंपस का किया उद्घाटन, रिकॉर्ड वैक्सीनेशन को बताया उपलब्धि

कल आए थे 3121 मामले

बता दें कि प्रदेश मे कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कल जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में उसके पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3121 नए मामले सामने आए थे और 1 व्यक्ति की मौत दर्ज की गई थी. कोरोना वायरस से प्रदेश में अबतक अब तक कुल 16,88,105 रिकवरी हुई है. कल तक सक्रिय मामलों की संख्या 8224 थी जो आज लगभग 4,103 बढ़ गई है.

Check Also

देश में सबसे गर्म रहा आगरा… 46.9 पहुंचा पारा, यूपी लू की चपेट में

मौसम की तपिश ने शुक्रवार को अपना असर दिखाया और प्रदेश में कहीं-कही लू चली …