Tuesday , December 12 2023

दिल्ली के सीएम केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, घर में खुद को किया आइसोलेट

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी. इसके साथ ही उन्होंने संपर्क में आने वाले लोगों से अपील की है कि खुद को आइसोलेट कर लें और टेस्ट करवाएं.

राकेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई अवध बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक, 5 जनवरी को फिर होगी बैठक

सीएम केजरीवाल ने खुद को घर में किया आइसोलेट

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हल्के लक्षण है. घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है. जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को अलग करें और अपना टेस्ट करवाएं.’

बता दें, सोमवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,099 नए मामले सामने आए थे, जोकि रविवार के मुकाबले 28 फीसदी अधिक है.

लखीमपुर कांड में SIT ने दायर की 5000 पन्नों की चार्जशीट, गृह राज्य मंत्री के बेटे को बनाया मुख्य आरोपी

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक मरीज की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर बढ़कर 6.46 फीसदी रही.

Check Also

IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में सर्द हवाओं के साथ ठंडक का एहसास बढ़ रहा है। शीतलहर चलने से …