यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से फिर अपील की है कि जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं ली है, वे ज़रूर टीकाकरण करवा लें। ट्वीट करते हुए सीएम ने कहा कि ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व में अब तक देश में 120 करोड़ से अधिक कोविड टीके का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। अनुशासित नागरिकों के सहयोग व स्वास्थ्यकर्मियों के कठोर परिश्रम से शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य शीघ्र ही पूरा होगा।आप भी अवश्य लगवाएं ‘टीका जीत का’…
Check Also
8100 करोड़ की डील…खरीदार एशिया के दूसरे सबसे अमीर; जानें किसने खरीदी बिड़ला की ओरिएंट सीमेंट कंपनी?
Orient Cement Limited Acquired by Adani Group: गौतम अडानी ने बिड़ला ग्रुप की ओरिएंट सीमेंट …