Friday , October 11 2024

NIRF रैंकिंग में यूपी का दबदबा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं

लखनऊ। केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को NIRF यानी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैकिंग फ्रेमवर्क की साल 2021 की रैंकिंग जारी की। रैंकिंग में देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश का भी दबदबा रहा है।

मेदांता अस्पताल से आजम खान को मिली छुट्टी, सीतापुर जेल ले जाया गया

यूपी के 8 संस्थानों को मिली जगह

ओवरऑल लिस्ट में यूपी के 8 संस्थानों को जगह मिली है। इसमें IIT कानपुर ने 5वां और वाराणसी के BHU ने 10वां स्थान हासिल किया है। AMU अलीगढ़ को 18वीं और KGMU लखनऊ को 60वीं रैंक आई है।

सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि, भारत सरकार द्वारा घोषित ‘NIRF-मेडिकल’ में प्रदेश के 4 चिकित्सा संस्थानों SGPGIMS, bhupro, KGMU और AMUofficialPRO को शीर्ष 15 में स्थान मिलना गौरवपूर्ण है।

रंग लाया सीएम योगी का थ्री-T फॉर्मूला, प्रदेश में 200 से भी कम हुए एक्टिव केस

ये रैंकिंग प्रोत्साहित करेगी- सीएम योगी

समस्त प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। यह रैंकिंग सभी शिक्षा संस्थानों को और बेहतर करने हेतु प्रोत्साहित करेगी।

इन कैटेगरी में जारी हुई है रैंकिंग

ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, कॉलेज, मेडिकल, लॉ, आर्किटेक्चर, डेंटल, रिसर्च

पश्चिम बंगाल की हाई प्रोफाइल सीट भवानीपुर से ममता बनर्जी को टक्कर देंगी प्रियंका टिबरेवाल

ओवरऑल रैंकिंग में UP के 8 संस्थानों को मिली जगह

IIT कानपुर- 4वीं रैंक
BHU वाराणसी – 10वीं रैंक
AMU अलीगढ़- 18वीं रैंक
IIT BHU वाराणसी- 28वीं रैंक
Amity गौतमबुद्धनगर- 43वीं रैंक
KGMU- लखनऊ – 60वीं रैंक
शिव नादर यूनिवर्सिटी गौतमबुद्धनगर- 84वी रैंक
MNIT प्रयागराज- 88वीं रैंक

मैनेजमेंट कैटेगरी में UP के 9 संस्थानों को मिली जगह

IIM लखनऊ – 7वीं रैंक
IIT कानपुर- 16वीं रैंक
Amity यूनिवर्सिटी गौतमबुद्ध नगर- 29वीं रैंक
IMT गाजियाबाद – 38वीं रैंक
बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी – ग्रेटर नोएडा- 44वीं रैंक
BHU वाराणसी- 47वीं रैंक
AMU अलीगढ़- 49वीं रैंक
जयपुरिया नोएडा- 59वीं रैंक
जयपुरिया लखनऊ- 68वीं रैंक

सीएम योगी बने शराब माफिया का ‘काल’…एक अरब 13 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त

इंजीनियरिंग कैटेगरी में UP के 14 संस्थानों को मिली जगह

IIT, कानपुर- 5वीं रैंक
IIT- BHU, वाराणसी- 14वीं रैंक
Amity यूनिवर्सिटी, गौतमबुद्ध नगर- 31वीं रैंक
AMU, अलीगढ़- 35वीं रैंक
MNIT, प्रयागराज- 42वीं रैंक
IIIT, प्रयागराज- 87वीं रैंक
Jaypee, नोएडा- 94वीं रैंक
दयाल बाग, आगरा- 126वीं रैंक
RGIPT, अमेठी- 167वीं रैंक
नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा- 171वीं रैंक
KIET, गाजियाबाद – 176वीं रैंक
Galgotias यूनिवर्सिटी, गौतमबुद्ध नगर- 177वीं रैंक
शारदा यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा- 179वीं रैंक
जीएल बजाज, गाजियाबाद- 194वीं रैंक

लॉ कैटेगरी में UP के 2 संस्थानों को मिली जगह

राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ- 15 वीं रैंक
BHU, वाराणसी- 23 वीं रैंक

मेडिकल कैटेगरी में टॉप 50 में UP के 4 चिकित्सा संस्थानों को मिली जगह

SGPGI, लखनऊ- 5वीं रैंक
KGMU, लखनऊ- 9वीं रैंक
BHU, वाराणसी – 7वीं रैंक
AMU, अलीगढ़- 15वीं रैंक

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत को पुष्‍प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

Check Also

अयोध्या के श्रीरामलला ने बढ़ाई उत्तराखंड की सांस्कृतिक प्रतिष्ठा, ऐपण कला शुभवस्त्रम से हुए सुसज्जित

Ayodhya Sri Ramlala Enhanced Uttarakhand Cultural Prestige: भारत की देवभूमि कही जाने वाली उत्तराखंड के नागरिकों …