Sunday , May 19 2024

UP:आगरा में जहरीली शराब से अब तक 10 लोगों की मौत, कई अधिकारी निलंबित


आगरा। अलीगढ़ (Aligarh) शराब कांड (alcohol scandal) के बाद यूपी के आगरा (Agra) में फिर से जहरीली शराब से 10 लोगों की मौत (Deaths) का मामला सामने आया है.

शमसाबाद में शराब पीने से दो सगे भाइयों की मौत

बीते बुधवार को आगरा के शमसाबाद इलाके में शराब पीने से दो सगे भाइयों की थोड़े समय अंतराल में मौत हो गई है.

UP: ‘जनवादी क्रांति यात्रा’ का जोरदार स्वागत, 11 जिलों से होकर अयोध्या में समाप्त होगी यात्रा

इलाके के 8 लोगों की मौत पहले ही जहरीली शराब की वजह से हो चुकी है. मरने वालों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है.

अब तक 10 लोगों की हुई मौत

जानकारी के अनुसार, बीते रक्षाबंधन के दिन जहरीली शराब पीने से आगरा के ताजगंज, शमसाबाद और डौकी थाना क्षेत्र में कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ गई.

ताजगंज इलाके के देवरी गांव में चार लोगों की मौत हो गई. गांव वालों ने बताया की जहरीली शराब से मरने वालों में एक जैसे लक्षण देखने को मिले.

UP: भाजपा की कुनीतियों के खिलाफ सपा ने निकाली महानदल की आक्रोश यात्रा

जब उनका पोस्टमार्टम हुआ तो इस बात का खुलासा भी हो गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मौत का कारण मिथाइल अल्कोहल था.

इसके अलावा डौकी थाना क्षेत्र के कौलारा कला में तीन जबकि बरकुला गांव में एक ग्रामीण की मौत जहरीली शराब पीने से हुई थी.

कई अधिकारी हुए निलंबित

लोगों की मौत के मामले बढ़ते देख प्रशासन हरकत में आ गया है. एडीजी, आईजी समेत कई आलाअधिकारी गांव का दौरा कर रहे हैं.

UP: BJP की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हल्लाबोल, 7 चरणों में निकेलगी ‘किसान नौजवान पटेल यात्रा’

इसके अलावा मामले की गंभीरता को समझते हुए एडीजी राजीव कृष्ण के आदेश पर एसएसपी मुनिराज जी ने ताजगंज थाना इंस्पेक्टर, डौकी थाना इंस्पेक्टर और शमशाबाद थाना एसओ के साथ दो चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

इसके साथ ही एडीजी राजीव कृष्ण ने दो आबकारी इंस्पेक्टर सहित पांच के निलंबन की संस्तुति की है. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.

कुल मिलाकर अब तक 10 लोगों को जहरीली शराब निगल चुकी है. मृतकों के परिवार वालों का कहना है कि, मौत का कारण जहरीली शराब था.

26 अगस्त से UP दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रामलला के करेंगे दर्शन, ये है पूरा कार्यक्रम

शराब पीने से पहले लोगों के पेट में दर्द हुआ, उल्टियां हुईं, मुंह से झाग निकला और कुछ लोगों को आंखों से दिखना भी बंद हो गया था.

Check Also

आज होगी सीएम योगी की 6 चुनावी जनसभाएं

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ …