Sunday , October 6 2024

आज यूपी पहुंचेंगे जेपी नड्डा, नेता-मंत्रियों को पढ़ाएंगे ‘मिशन 2022’ की जीत का पाठ

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज शनिवार 7 अगस्त से दो दिवसीय संगठनात्मक प्रवास पर उत्तर प्रदेश में रहेंगे।

सुबह 11 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेगें नड्डा

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा  शनिवार को सुबह 11 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेगें। जहां पार्टी पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सम्मेलन को संबोधित करेंगे

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी सुबह 11ः30 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

सम्मेलन में सीएम योगी समेत कई नेता रहेंगे मौजूद

सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी श्री राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल जी सहित अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहेगें।

बीजेपी पदाधिकारियों संग बैठक भी करेंगे नड्डा

दोपहर 1ः15 बजे वह इसी स्थान पर विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे। नड्डा दोपहर 03ः30 बजे लखनऊ स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। और शाम 04ः00 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय लखनऊ में प्रदेश भाजपा सरकार के मंत्रियों, पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगे। इसके साथ ही वह लखनऊ में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

8 अगस्त को आगरा जाएंगे नड्डा

राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जगत प्रकाश नड्डा 8 अगस्त को सुबह 10ः40 बजे आगरा पहुंचेंगे। और सुबह 11ः00 बजे होटल ताज विलास (फतेहाबाद रोड), आगरा में जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, पार्टी की क्षेत्रीय टीम और क्षेत्रीय मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।

कोरोना वॉरियर्स सम्मेलन में करेंगे शिरकत

इसके बाद वह विधायकों और विधान पार्षदों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 03ः00 बजे जेपी नड्डा आगरा में ही होटल SNJ GOLD  (फतेहाबाद रोड) में कोरोना वॉरियर्स सम्मेलन को संबोधित करेंगे जिसमें कई गणमान्य चिकित्सक भी हिस्सा लेंगे।

Check Also

Haryana Election 2024: यूपी के सीएम योगी ने किसे कह दिया महिषासुर? हरियाणा में कांग्रेस पर जमकर बरसे

हरियाणा चुनाव 2024 सीएम योगी ने हरियाणा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कुरुक्षेत्र में रैली …