बांदा में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल
उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद से दिल दहला देने वाली बड़ी खबर सामने आई है। थाना चिल्ला क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों में कोहराम मच गया।
यह दर्दनाक हादसा बांदा के थाना चिल्ला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दोहतरा के पास मेन रोड पर दिनांक 18 दिसंबर 2025 को हुआ। जानकारी के अनुसार, दो अलग-अलग मोटरसाइकिलें तेज रफ्तार में आ रही थीं, तभी अचानक दोनों बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर के बाद बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से आ रहा ट्रक संख्या UP 79 AT 5995 अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरे युवकों को कुचलता हुआ निकल गया। इस भीषण हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान
सरवर (25 वर्ष) पुत्र इसरार अहमद
और
इशरत खान (30 वर्ष) पुत्र फारूक
निवासी ग्राम ललौली, थाना ललौली, जनपद फतेहपुर के रूप में हुई है।
वहीं इस दुर्घटना में एक अन्य युवक प्रमोद कुमार पुत्र जयकरण वर्मा, निवासी ग्राम दिघवाट, थाना चिल्ला, जनपद बांदा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल जिला अस्पताल बांदा में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना चिल्ला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा की मोर्चरी भिजवा दिया। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
इस संबंध में सीओ सदर राजवीर सिंह गौर ने बताया कि दो मोटरसाइकिलों की आपसी टक्कर के बाद ट्रक की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और ट्रक व उसके चालक की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हादसे के बाद मृतकों के गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने और दोषी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राजवीर सिंह गौर, सीओ सदर
स्थान : बांदा
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal