रिपोर्टर: ज्ञानेश्वर बरनवाल
लोकेशन: कुशीनगर, उत्तर प्रदेश
कुशीनगर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में रेड हिल्स ग्रुप पर इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग की दो अलग-अलग टीमों ने रेड हिल्स ग्रुप से जुड़े घर और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापा मारा है। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।
यह मामला कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने रेड हिल्स ग्रुप के मालिक आलमगीर अंसारी से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की है। कसया थाना क्षेत्र के पंडित दीनदयाल नगर और मल्लुडीह इलाके में स्थित आवासीय घर और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की टीम जांच-पड़ताल कर रही है।
बताया जा रहा है कि रेड हिल्स ग्रुप के मालिक आलमगीर अंसारी जमीन के कारोबार से जुड़े हुए हैं। आयकर विभाग को लंबे समय से आय से अधिक संपत्ति, लेन-देन और टैक्स से जुड़े अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। छापेमारी के दौरान विभागीय अधिकारी दस्तावेजों, फाइलों और डिजिटल रिकॉर्ड की गहन जांच कर रहे हैं।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, रेड हिल्स ग्रुप और इसके मालिक आलमगीर अंसारी का नाम इससे पहले भी कई विवादित मामलों में सामने आ चुका है। जाली करेंसी के एक पुराने मामले में भी उनका नाम चर्चा में रहा है। इसके अलावा, एक लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराने के मामले में भी उनका नाम सामने आने के बाद काफी विवाद हुआ था।
इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई को लेकर फिलहाल आधिकारिक तौर पर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह छापेमारी देर रात तक चल सकती है। कार्रवाई के दौरान संबंधित स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो।
फिलहाल इनकम टैक्स विभाग की टीम रेड हिल्स ग्रुप से जुड़े सभी वित्तीय दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई है। छापेमारी के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि टैक्स चोरी या अन्य आर्थिक अनियमितताओं को लेकर क्या तथ्य सामने आते हैं। इस कार्रवाई पर पूरे जिले की निगाहें टिकी हुई हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal