Friday , December 12 2025

कुशीनगर: 205 फर्मों पर 45 करोड़ GST बकाया, बड़े बकायेदारों पर राज्य कर विभाग का सख्त रुख — शिवम् ईंट उद्योग पर छापा

कुशीनगर जिले से बड़ी खबर सामने आई है जहाँ 205 फर्मों पर लगभग 45 करोड़ रुपये का GST बकाया दर्ज है। कई कारोबारियों द्वारा वर्षों से GST जमा न करने के कारण देनदारियाँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। बार-बार नोटिस और चेतावनियों के बावजूद व्यापारी अपने दायित्व का पालन नहीं कर रहे, जिसके बाद राज्य कर विभाग अब अत्यंत सख्त मोड में आने को मजबूर हो गया है।

राज्य कर विभाग की टीम बकायेदारों के खिलाफ अभियान तेज करते हुए अब उनके प्रतिष्ठानों से लेकर आवास तक पहुँच रही है। इस कार्रवाई के तहत विभाग की विशेष टीम ने कुशीनगर के सबसे बड़े GST बकायेदार ‘शिवम् ईंट उद्योग’ के ईंट भट्ठे पर बड़ी कार्रवाई की।


टीम की कार्रवाई की सूचना मिलते ही मालिक हुआ फरार

डिप्टी कमिश्नर राजेश यादव के नेतृत्व में राज्य कर विभाग की टीम जैसे ही शिवम् ईंट उद्योग के भट्ठे पर पहुँची, इसकी सूचना मिलते ही मालिक मौके से फरार हो गया। टीम ने मौके पर मौजूद लोगों से मालिक को बुलाने का प्रयास किया, लेकिन वह सामने नहीं आया।

प्रशासन अब इसे गंभीर कर चोरी और जिम्मेदारी से बचने का प्रयास मानते हुए कठोर कदम उठाने की तैयारी कर चुका है।


नोटिस चस्पा, 15 दिन की मोहलत — नहीं जमा किया तो होगी जमीन की कुर्की

उद्योग के मालिक के न आने पर विभागीय टीम ने प्रतिष्ठान पर नोटिस चस्पा करते हुए 15 दिन की अंतिम मोहलत दी है। टीम ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर निर्धारित समय के भीतर बकाया जमा नहीं किया गया, तो अगला कदम जमीन की कुर्की और आगे की कानूनी कार्रवाई होगी।

राज्य कर विभाग का कहना है कि अब बड़े बकायेदारों पर बिल्कुल नरमी नहीं बरती जाएगी। सरकारी राजस्व की वसूली प्राथमिकता है और कानून का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


205 फर्में रडार पर — करोड़ों की रिकवरी लक्ष्य

जिले में कुल 205 फर्मों पर पहले से ही बकाया देनदारी दर्ज है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार—

  • कई व्यापारी 3 से 5 वर्षों से GST नहीं जमा कर रहे

  • लगातार नोटिस भेजने के बावजूद कोई असर नहीं हुआ

  • बकाया रकम अब करोड़ों में पहुँची

  • विभाग हर बड़े बकायेदार के प्रतिष्ठानों पर फील्ड कार्रवाई शुरू कर चुका है

राज्य कर विभाग का लक्ष्य है कि आगामी अभियान के दौरान सभी प्रमुख बकायेदारों से बकाया राशि वसूली जाए।


बाइट: राजेश यादव, डिप्टी कमिश्नर GST

(आपके वीडियो/स्क्रिप्ट में जोड़ने हेतु)

“हमारी टीम ने कुशीनगर जिले के बड़े बकायेदारों को चिह्नित कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शिवम् ईंट उद्योग पर लगभग करोड़ों रुपये का GST बकाया है। टीम के पहुँचने पर मालिक उपस्थित नहीं हुआ, इसलिए नोटिस चस्पा कर 15 दिन की अंतिम मोहलत दी गई है। तय समय में भुगतान नहीं होने पर हम उनके भू-सम्पत्ति की कुर्की कर देंगे।”


स्थानीय व्यापार जगत में चर्चा और दबाव बढ़ा

राज्य कर विभाग की इस कड़ी कार्रवाई के बाद जिलेभर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में हलचल मच गई है। कई व्यापारी जिन्होंने वर्षों से GST नहीं भरा, अब अपने रिकॉर्ड अपडेट करने और बकाया जमा करने की तैयारी में लग गए हैं। माना जा रहा है कि यह अभियान कुशीनगर जिले में लंबे समय से चली आ रही कर चोरी पर रोक लगाने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।

Check Also

बदायूँ: थाना कुवरगाँव क्षेत्र में जंगल में पुलिस और वांछित गोकशी आरोपी के बीच मुठभेड़, आरोपी दबोचा गया

बदायूँ जनपद के थाना कुवरगाँव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हुसैनपुर के घने जंगलों में आज सुबह …