Wednesday , December 10 2025

इनमें से आप “Jhansi Volleyball Talent Hunt 2025” को सबसे हाई-इम्पैक्ट और आकर्षक चुन सकते हैं क्योंकि यह युवा खिलाड़ियों और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए भी करता है अपील ???

 झांसी वॉलीबाल जिला चयन ट्रायल

लोकेशन – झांसी
रिपोर्ट – राजकुमार शर्मा
मो.– 9926299144

झांसी में आगामी उत्तर प्रदेश वॉलीबाल टीम के गठन के लिए जिला स्तर पर बालक एवं बालिका वर्ग का चयन ट्रायल आयोजित किया गया। यह ट्रायल विवेक निरंजन वॉलीबाल कोर्ट, दतिया गेट बाहर में संपन्न हुआ, जिसमें जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने भाग लिया।

आपको बता दें कि 72वीं राष्ट्रीय वॉलीबाल चैंपियनशिप का आयोजन 4 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, वाराणसी में किया जाएगा। चैंपियनशिप से पूर्व प्रदेश स्तर की टीम चुनने के लिए 14 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में ट्रायल तय किया गया है।

इन प्रदेश स्तरीय ट्रायल्स के लिए योग्य खिलाड़ियों के चयन हेतु झांसी में जिला संघ द्वारा विस्तृत परीक्षण किए गए।
जिला वालीबॉल एसोसिएशन के सचिव योगेंद्र रिछारिया के नेतृत्व में चयन प्रक्रिया संपन्न हुई। खिलाड़ियों की फिटनेस, स्किल्स, कोर्ट पर प्रदर्शन, पासिंग, स्मैशिंग और टीम कोऑर्डिनेशन के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन जिला वॉलीबाल संघ के उपाध्यक्ष रामकिशन निरंजन ने किया। चयन प्रक्रिया की सफलता के लिए सभी खिलाड़ियों, कोच और अधिकारियों का आभार खेल अकादमी के सचिव राजेश पटेल द्वारा व्यक्त किया गया।

चयनित खिलाड़ियों के नाम जल्द ही जिला संघ द्वारा जारी किए जाएंगे। खिलाड़ियों एवं अभिभावकों के बीच उत्साह बना हुआ है और जिले से राष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

Check Also

Orai’s Shocking Bike Theft: पुलिस चौकी के पास बेखौफ चोरी, CCTV में पूरी वारदात रिकॉर्ड

उरई ।जालौन जनपद के उरई शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। …