फर्रुखाबाद। थाना कमालगंज क्षेत्र के उमराव नगला गांव में शुक्रवार रात एक खुशी का माहौल मातम में बदल गया, जब हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से 22 वर्षीय युवक अंशु की मौके पर ही मौत हो गई। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दावत में धूम मचा डांस, फिर चली गोलियां…
जानकारी के अनुसार गांव में विजय फौजी के घर बेटे के जन्म पर खुशियों का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। डीजे पर ग्रामीण बड़ी संख्या में डांस कर रहे थे। इसी दौरान कई लोगों ने अपने जायज और नाजायज असलहे निकालकर ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग शुरू कर दी।
गोलियों की इस बारिश में अचानक एक गोली अंशु के सीने में जा लगी। गोली लगते ही वह वहीं जमीन पर गिर पड़ा और कुछ ही मिनटों में उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोग घबराकर इधर-उधर दौड़ने लगे और दावत में अफरा–तफरी फैल गई।
ग्राम प्रधान की लाइसेंसी बंदूक से चली गोली का आरोप
मृतक अंशु के भाई ने गंभीर आरोप लगाया है कि अंशु को लगी गोली ग्राम प्रधान की लाइसेंसी बंदूक से चली थी। पुलिस ने इस आरोप को संज्ञान में लिया है और बंदूक तथा फायरिंग से जुड़े सभी साक्ष्यों की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने दावत में चले असलहों की जांच शुरू की
घटना की सूचना मिलते ही थाना कमालगंज पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम भी बुला ली गई है, जो घटनास्थल पर मिले कारतूसों, फायर लाइन और दिशा का परीक्षण कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक का बयान
मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बातचीत में बताया—
-
“दावत में हर्ष फायरिंग की पुष्टि हुई है। एक युवक की गोली लगने से मौत हुई है। मृतक के परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।”
-
“लाइसेंसी व अवैध असलहों की जांच की जा रही है। संबंधित हथियारों को कब्जे में लेकर बैलिस्टिक जांच कराई जाएगी। दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”
गांव में मातम, परिजनों में कोहराम
अंशु की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिवार में चीख–पुकार मच गई। खुशियों का माहौल शोक में बदल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि हर्ष फायरिंग की यह परंपरा कई बार जानलेवा साबित हो चुकी है, लेकिन लोग फिर भी इससे बाज नहीं आते।
पुलिस ने की अपील
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी समारोह में हर्ष फायरिंग करना कानूनन अपराध है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal