Friday , December 5 2025

अलीगढ़: महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी की 204 केंद्रों पर नकल-विहीन परीक्षा की तैयारी, 85 केंद्र सिर्फ अलीगढ़ में

अलीगढ़– महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय आगामी स्नातक और परास्नातक परीक्षाओं को पूरी तरह नकल–विहीन और पारदर्शी बनाने के लिए तैयार है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए व्यापक तैयारियाँ कर ली हैं। कुल 204 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएँ आयोजित की जाएँगी, जिनमें से 85 केंद्र केवल अलीगढ़ जिले में स्थापित किए गए हैं।

परीक्षा विभाग ने साफ कहा है कि इस बार नकल पर सख्त नियंत्रण रहेगा। परीक्षा केंद्रों पर ओचक निरीक्षण की विशेष व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी तरह की अनियमितता को तुरंत पकड़ा जा सके। विश्वविद्यालय प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि किसी परीक्षा केंद्र पर नकल, मिलीभगत या कोई भी अनियमित गतिविधि पाई गई, तो ऐसे केंद्रों पर तुरंत जांच होगी, और दोषी पाए जाने पर उसी केंद्र की परीक्षाएँ निरस्त कर दी जाएँगी। इतना ही नहीं, भविष्य में ऐसे केंद्रों को परीक्षा केंद्र सूची से बाहर भी कर दिया जाएगा।

परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि इस बार सभी परीक्षाओं में सख्त मॉनिटरिंग रहेगी। परीक्षा कक्षों में व्यवस्था से लेकर प्रश्नपत्र वितरण तक—हर चरण पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। विश्वविद्यालय का उद्देश्य छात्रों के भविष्य को सुरक्षित रखना और निर्भ्रांत परीक्षा परिणाम सुनिश्चित करना है।

उन्होंने यह भी बताया कि सभी केंद्र व्यवस्थापकों, सुपरवाइजर्स और निरीक्षकों को स्पष्ट गाइडलाइन जारी कर दी गई है। परीक्षा समितियाँ सतर्क रहेंगी, और परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की चूक को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस बीच छात्रों और अभिभावकों ने विश्वविद्यालय की सख्ती का स्वागत करते हुए कहा कि नकल पर लगाम लगने से परीक्षा की विश्वसनीयता बढ़ेगी और योग्य छात्रों को सही मूल्यांकन मिलेगा।

बाइट:
धीरेंद्र कुमार वर्मा,
परीक्षा नियंत्रक,
महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय, अलीगढ़

Check Also

ब्रेकिंग कन्नौज — पेड़ पर चढ़े विशालकाय अजगर को देखकर फैली दहशत, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

लोकेशन – कन्नौजसंवाददाता – अंकित श्रीवास्तव कन्नौज जनपद के छिबरामऊ क्षेत्र अंतर्गत खबरियापुर गांव में …