महोबा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने न केवल लोगों को चौंकाया बल्कि समाज को एक मजबूत संदेश भी दिया — अब बेटियां चुप नहीं रहेंगी।

घटना महोबा शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र की बताई जा रही है। रविवार दोपहर कुछ छात्राएं अपनी कोचिंग से घर लौट रही थीं, तभी एक युवक लगातार उनका पीछा करने लगा। वह छात्राओं को देखकर बार-बार सीटी बजाता, फब्तियां कसता और मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश करता रहा।
शुरुआत में छात्राओं ने अनदेखा किया, लेकिन जब युवक ने उनमें से एक छात्रा पर अभद्र टिप्पणी कर दी, तो उनका सब्र टूट गया। उन्होंने तुरंत पास में मौजूद अपनी सहेलियों को बुलाया और मिलकर युवक को घेर लिया।
देखते ही देखते सड़क पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। छात्राओं ने युवक को सार्वजनिक रूप से पीटना शुरू कर दिया — जूते, चप्पल और लात-घूंसों से उसकी जमकर पिटाई हुई। युवक रहम की गुहार लगाता रहा, लेकिन छात्राएं अपनी मर्यादा के साथ उस मनचले को सबक सिखाती रहीं।
वहीं, भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि छात्राएं बिना डरे अपने आत्मसम्मान के लिए आवाज उठा रही हैं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह युवक काफी समय से इलाके की कई छात्राओं को मोबाइल पर परेशान कर रहा था। वह फर्जी नाम से व्हाट्सएप मैसेज भेजता, अश्लील बातें करता और बार-बार कॉल करके परेशान करता था। कई बार इलाके के लोगों ने उसे समझाने की कोशिश भी की थी, लेकिन उसकी हरकतें बंद नहीं हुईं।
छात्राओं ने बताया कि आरोपी युवक न केवल उन्हें धमकी देता था बल्कि कई बार उनके दोस्तों और रिश्तेदारों के सामने भी गलत बातें बोलकर उन्हें शर्मिंदा करने की कोशिश करता था।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि उसके मोबाइल से कई आपत्तिजनक मैसेज और वीडियो मिले हैं।
थानाध्यक्ष ने कहा —
“आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, अभद्रता और आईटी एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
इस घटना के बाद पूरे शहर में छात्राओं की हिम्मत की खूब प्रशंसा की जा रही है। लोग कह रहे हैं कि अब लड़कियां डर नहीं बल्कि जवाब देना जानती हैं।
वहीं, स्थानीय महिलाओं और अभिभावकों ने पुलिस से मांग की है कि इस तरह के मनचलों पर निगरानी बढ़ाई जाए और छात्राओं की सुरक्षा के लिए स्कूल-कोचिंग इलाकों में महिला पुलिस गश्त लगाई जाए।
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि समाज में बदलाव तब आता है जब महिलाएं अपने हक के लिए खड़ी होती हैं। महोबा की इन छात्राओं ने साहस दिखाकर हर उस बेटी के लिए उदाहरण पेश किया है जो चुपचाप उत्पीड़न सहती है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal