Friday , December 5 2025

Police-Gang Encounter: जालौन में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो शातिर गिरफ्तार, दो फरार

जालौन जिले में शनिवार देर शाम पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।

यह मुठभेड़ कोंच कोतवाली क्षेत्र के भेंड़-दिरावटी मार्ग पर उस वक्त हुई जब एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार गिरोह को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें दो बदमाश — धर्मेंद्र और मोतीलाल — गोली लगने से घायल हो गए। मौके पर ही पुलिस ने दोनों को दबोच लिया, जबकि उनके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

घायल बदमाशों को तत्काल जिला अस्पताल उरई में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पकड़े गए दोनों अपराधी बिहार राज्य के बेगूसराय जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि ये दोनों बदमाश काफी समय से जालौन और आस-पास के जिलों में सक्रिय थे और उरई में किराए के मकान में रहकर लूटपाट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

जानकारी के अनुसार, 27 नवंबर को कोंच क्षेत्र में एक महिला से जेवर लूट की घटना में भी यही गिरोह शामिल था। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, तीन खोखे, और लूटे गए जेवर — दो अंगूठी, चार बिछिया, दो जोड़ी बाला, एक मंगलसूत्र और एक मनचली — बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा और सीओ जालौन शैलेंद्र बाजपेई स्वयं मौके पर पहुंचे और पूरी कार्रवाई की निगरानी की।

एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधियों के खिलाफ अयोध्या के रौनाही थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस की कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है।

इस मुठभेड़ के बाद स्थानीय पुलिस ने पूरे इलाके में सघन चेकिंग अभियान तेज कर दिया है ताकि किसी अन्य आपराधिक गतिविधि को रोका जा सके।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …