जालौन। झांसी–कानपुर नेशनल हाईवे पर सोमवार की सुबह हुआ बड़ा हादसा किसी चमत्कार से कम नहीं रहा। उसरगांव के पास एक तेज रफ्तार बुलेरो अचानक अनियंत्रित होकर कई बार पलट गई, लेकिन गाड़ी में सवार सभी सात लोग सुरक्षित बच गए। हादसे की भयावहता को देखते हुए आसपास मौजूद लोगों ने इसे “ईश्वर की कृपा” बताया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुलेरो झांसी की ओर से आ रही थी और ओवरटेक के दौरान अचानक नियंत्रण खो बैठी। गाड़ी हाईवे पर डगमगाई और देखते ही देखते सड़क किनारे पलट गई। बुलेरो कम से कम तीन से चार बार हवा में उछली और जोरदार धमाके के साथ पटरी के किनारे जाकर रुक गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
राहगीरों ने दिखाई मानवता, फंसे यात्रियों को निकाला बाहर
हादसे की आवाज दूर तक सुनाई दी। धमाका सुनते ही आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों और गांव के लोगों ने दौड़कर मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। बुलेरो में फंसे यात्रियों को कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। कई यात्री सदमे में थे और हादसे की वजह से डर के मारे रोने लगे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि बुलेरो दूसरी ओर पलट जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि उसी दौरान हाईवे पर भारी वाहनों की आवाजाही जारी थी।
कुछ देर के लिए जाम, पुलिस ने तुरंत संभाली स्थिति
घटना की सूचना मिलते ही कालपी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हाईवे पर व्यवस्था संभाली और क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त बुलेरो को हटवाया। करीब 20 मिनट तक यातायात बाधित रहा, जिसके बाद मार्ग पूरी तरह से बहाल कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण वाहन अनियंत्रित हुआ, हालांकि गाड़ी में सवार सभी यात्रियों को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई। एहतियातन सभी को नजदीकी अस्पताल ले जाकर प्राथमिक जांच करवाई गई।
स्थानीय लोगों ने उठाई स्पीड कंट्रोल की मांग
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि हाईवे का यह हिस्सा काफी सीधा और चौड़ा है, जिसके कारण वाहन चालक गति सीमा को नजरअंदाज करते हैं। यहां अक्सर तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर या चेतावनी बोर्ड लगाए जाने की मांग की, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
यात्रियों ने कहा—दुबारा जान मिल गई
हादसे में बचे यात्रियों का कहना था कि जिस तरह से गाड़ी पलटी, उसे देखते हुए जिंदा निकल आना किसी वरदान से कम नहीं है। एक यात्री ने बताया, “हमने सोचा था अब शायद बचना मुश्किल है, लेकिन भगवान ने हमें दूसरी जिंदगी दे दी।”
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal