Friday , December 5 2025

Tragic Accident: श्रावस्ती में ट्रक की चपेट में आई नवविवाहिता, तीन दिन पहले हुआ था गौना

श्रावस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सिरसिया थाना क्षेत्र के जनकपुर मंदिर के पास शुक्रवार देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर पीछे बैठी एक नवविवाहिता की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतका का गौना महज तीन दिन पहले ही हुआ था। यह उसकी ससुराल से मायके की पहली यात्रा थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

जानकारी के अनुसार, लालपुर कुसमहवा निवासी सुमन देवी (20) पत्नी लालजी को उसका चाचा तुलसीराम (22) ससुराल मुंडा सेमरा से विदा कराकर बाइक से घर ला रहा था। दोनों जैसे ही जनकपुर मंदिर से आगे स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर पीछे बैठी सुमन देवी सड़क पर जा गिरी और ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गई। पहिए के नीचे आने से सुमन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक चालक तुलसीराम सड़क किनारे जा गिरा और घायल हो गया।

घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने घायल तुलसीराम को पास के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सिरसिया थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भिनगा भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो घटना के बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। सुमन के घर में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि उस मार्ग पर ट्रकों की तेज रफ्तार के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं और ट्रैफिक पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए, ताकि आगे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …