कन्नौज। जिले में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन एवं स्थानीय निकाय लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं। इसी क्रम में तिर्वा नगर पंचायत द्वारा अपने परिसर में एक विशेष शिविर (कैम्प) का आयोजन किया गया, जिसमें नगर क्षेत्र के नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने और त्रुटियों को ठीक करने के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

नगर पंचायत के इस कैम्प में बड़ी संख्या में लोग पहुँचकर अपने फॉर्म भरवा रहे हैं। कर्मचारी आमजन को फार्म भरने में मार्गदर्शन दे रहे हैं तथा जिन मतदाताओं को दस्तावेजों के अभाव या तकनीकी समस्याओं के कारण दिक्कतें आ रही हैं, उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान भी किया जा रहा है। विशेष बात यह रही कि कई बुजुर्ग एवं पहली बार वोट बनाने वाले युवाओं ने शिविर का लाभ उठाया और मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया पूरी की।
पालिका के अधिशासी अधिकारी बबलू कुमार ने कैम्प का निरीक्षण करते हुए बताया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में प्रत्येक नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि एसआईआर फॉर्म भरना अनिवार्य है और कोई भी व्यक्ति यदि इसे भरने में परेशानी महसूस करता है, तो नगर पंचायत की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है। इसके अलावा कैम्प में मौजूद कर्मचारी भी पूरी तत्परता के साथ लोगों की मदद कर रहे हैं।
ईओ बबलू कुमार ने कहा कि तिर्वा नगर पंचायत का उद्देश्य है कि कोई भी योग्य मतदाता छूटने न पाए। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे समय रहते अपने दस्तावेजों की जांच करवाएँ और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या संशोधन कराने की प्रक्रिया पूरी करें। उन्होंने बताया कि यदि किसी का नाम गलती से कट गया है या पता/नाम में त्रुटि है, तो उसे भी इस अभियान के माध्यम से आसानी से ठीक कराया जा सकता है।
अधिशासी अधिकारी बबलू कुमार इससे पहले भी नगर क्षेत्र में स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था तथा सरकारी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। उनके प्रयासों की नगरवासियों द्वारा लगातार सराहना की जाती है। मतदाता जागरूकता के इस प्रयास को भी लोगों का अच्छा सहयोग मिल रहा है।
नगर पंचायत द्वारा लगाए गए इस कैम्प के कारण तिर्वा नगर क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को नई गति मिली है। कैम्प में युवा, महिलाएँ, बुजुर्ग सभी उत्साहपूर्वक पहुँच रहे हैं, जिससे यह अभियान सफल होता दिख रहा है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal