Friday , December 5 2025

कन्नौज में कार-बाइक की भिड़ंत, दो युवक गंभीर घायल

कन्नौज। जिले में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा उस समय हो गया, जब बाइक और कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा पुलिस लाइन मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, धनियापुर निवासी दो युवक बाइक से कन्नौज से सराय मीरा की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक पुलिस लाइन रोड के पास पहुंची, तभी सामने से तेज रफ्तार कार आई और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही 112 पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे के कारण कुछ देर के लिए मार्ग पर जाम जैसी स्थिति भी बन गई।

कार चालक के संबंध में पुलिस जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे, जिससे टक्कर भीषण हो गई।

पुलिस का कहना है कि घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है और हादसे के वास्तविक कारणों की जांच जारी है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मोड़ पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल रहा, जबकि परिजनों को सूचना मिलने पर उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …