Friday , December 5 2025

आटा टोल प्लाज़ा पर भीषण जाम: फास्टैग रिचार्ज न होने से ट्रकों की किलोमीटरों लंबी कतारें

आटा टोल प्लाज़ा पर ट्रकों का अंबार, फास्टैग रिचार्ज समस्या से आम जनता बेहाल

जालौन जनपद के आटा टोल प्लाज़ा पर सोमवार सुबह से ही भारी अव्यवस्था के हालात बने हुए हैं। फास्टैग रिचार्ज न होने की वजह से टोल पर ट्रकों की लंबी–लंबी कतारें लग गईं, जिससे हाईवे पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। ट्रकों की बढ़ती संख्या ने स्थिति को इतना गंभीर बना दिया कि कई किलोमीटर तक जाम फैल गया, जिससे न केवल ड्राइवर बल्कि आम यात्री भी घंटों तक परेशान होते रहे।

फास्टैग लगा, लेकिन रिचार्ज नहीं—यही बनी बड़ी दिक्कत

टोल मैनेजर ने बताया कि ज्यादातर ट्रकों में फास्टैग तो लगा है, लेकिन रिचार्ज न होने के कारण टैग स्कैन नहीं हो पा रहा। इससे भुगतान प्रक्रिया बाधित हो रही है और हर ट्रक को अलग-अलग समय लग रहा है।
टोल कर्मियों के अनुसार,

“यदि ट्रक मालिक समय पर फास्टैग रिचार्ज करा दें तो जाम की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है।”

ड्राइवरों की पीड़ा: कहा—मालिकों ने बताया था रिचार्ज हो चुका है

ड्राइवरों ने बताया कि उनके मालिकों ने पहले ही रिचार्ज होने की जानकारी दे दी थी। लेकिन जैसे ही वे टोल पर पहुंचे, फास्टैग स्कैन न होने की समस्या सामने आ गई।
कई ड्राइवरों ने बताया कि घंटों लाइन में फंसे रहने से उनका समय और ईंधन दोनों बर्बाद हो रहा है।

सड़क पर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

भारी जाम के कारण लोकल यात्रियों और निजी वाहनों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों को अपने निर्धारित समय पर गंतव्य तक पहुंचना मुश्किल हो गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि टोल प्रशासन और जिम्मेदार विभागों को इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द इसका समाधान करना चाहिए। रोज–रोज होने वाले जाम से लोगों के कामकाज और आपात सेवाएँ तक प्रभावित हो रही हैं।

सरकार और प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग

लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए लोगों ने सरकार और प्रशासन से अपील की है कि फास्टैग रिचार्ज व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए और टोल प्लाज़ा पर अतिरिक्त स्टाफ तैनात कर भारी ट्रैफिक को जल्द से जल्द नियंत्रित किया जाए।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …