कन्नौज जिले से अवैध मिट्टी खनन पर बड़ी पुलिस कार्रवाई की खबर सामने आई है। विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में लंबे समय से रात-दिन मिट्टी का अवैध खनन चल रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने रात्रि में छापेमारी कर खनन माफियाओं पर शिकंजा कस दिया।
पुलिस टीम को देखते ही खनन में शामिल कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने खनन में उपयोग की जा रही भारी मशीनरी को कब्जे में ले लिया।
रात में मिली जानकारी पर पुलिस ने तुरंत की छापेमारी
सूचना मिली थी कि जगदीशपुर क्षेत्र में बिना अनुमति और नियम-कानून की अनदेखी करते हुए अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है। विशुनगढ़ पुलिस ने देर रात ही कार्रवाई का प्लान तैयार किया और टीम के साथ मौके पर पहुंची।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कई दिनों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि खनन माफिया सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बड़ी मशीनों के जरिए मिट्टी की खदानों को खोद रहे हैं।
मौके से भारी मशीनरी बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन वाहनों को कब्जे में लिया, जिनका उपयोग अवैध खनन में किया जा रहा था:
-
जेसीबी संख्या: HAR3DXS5
-
ट्रैक्टर: IVY5036DJLA 010417
-
डंपर: UP74AT4380
पुलिस ने तीनों वाहनों को सीज करके थाने में खड़ा कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह सभी वाहन खनन माफियाओं द्वारा मिट्टी ढोने और जमीन खोदने में लगातार उपयोग किए जा रहे थे।
खनन माफियाओं में हड़कंप, कई लोगों की तलाश जारी
पुलिस की कार्रवाई के बाद अवैध खनन में शामिल माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि खनन में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। कई संदिग्धों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात-दिन ट्रैक्टर और डंपर धड़ल्ले से मिट्टी लेकर निकलते थे, जिससे ग्रामीण परेशान थे और खेतों व मार्गों को नुकसान हो रहा था।
पुलिस की सख्त कार्रवाई से खनन पर लगेगी लगाम?
विशुनगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई को बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है। खनन माफियाओं की गतिविधियाँ काफी बढ़ रही थीं और प्रशासन पर लगातार कार्रवाई का दबाव था। स्थानीय लोगों ने पुलिस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि अवैध खनन पर अब रोक लगेगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal