रिपोर्टर – दीपक पंडित
लोकेशन – बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा–एनडीए गठबंधन की जीत की खुशियों की लहर अब उत्तर प्रदेश तक पहुंच चुकी है। बुलंदशहर भाजपा जिला कार्यालय पर आज कार्यकर्ताओं ने जीत का भव्य जश्न मनाया। जिला अध्यक्ष विकास चौहान के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता कार्यालय परिसर में एकत्र हुए और ढोल–नगाड़ों, मिठाइयों और पटाखों के साथ विजय का जश्न मनाया।

जैसे ही बिहार चुनाव परिणामों में एनडीए की मजबूत बढ़त स्पष्ट हुई, भाजपा कार्यालय में खुशी का माहौल और प्रफुल्लित हो उठा। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाए, पटाखे फोड़े और ‘भारत माता की जय’, ‘भाजपा जिंदाबाद’ और ‘मोदी–नीतीश का नेतृत्व अमर रहे’ जैसे नारे लगाए। पूरे परिसर में उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला।
जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने कही बड़ी बातें
जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा—
“बिहार में भाजपा और एनडीए पूर्ण बहुमत से सरकार बना रहे हैं। मोदी जी और नीतीश कुमार के मजबूत नेतृत्व ने विरोधियों को करारी शिकस्त दी। विपक्ष की जमानतें तक जब्त हुईं, ये जनता के भरोसे की सबसे बड़ी मुहर है।”
उन्होंने आगे कहा कि इस जीत ने साबित कर दिया है कि बिहार की जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अटूट विश्वास है, और भाजपा का हर कार्यकर्ता इस परिणाम से उत्साहित है।
योगी आदित्यनाथ की रैलियों पर भी जताया भरोसा
विकास चौहान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनावी प्रभाव का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा—
“जहां–जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैलियां हुईं, लगभग सभी सीटों पर भाजपा को शानदार जीत मिली है। बिहार की जनता ने योगी जी की ईमानदार राजनीति को भी सराहा है।”
उन्होंने कहा कि यह जीत केवल बिहार की नहीं बल्कि पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने वाली है।
कार्यालय में खुशी का माहौल
बुलंदशहर भाजपा कार्यालय में सुबह से ही कार्यकर्ताओं का आना-जाना लगा रहा। जैसे-जैसे जीत के आंकड़े बढ़ते गए, वैसे-वैसे जश्न का रंग भी गहराता गया।
गुलाल उड़ाया गया, ढोल नगाड़ों पर कार्यकर्ता नाचते दिखे और बड़े-बुजुर्ग पार्टी नेताओं ने युवा कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस जीत को “नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल की स्वीकार्यता” और “एनडीए की नीतियों पर जनता के भरोसे का परिणाम” बताया।
बाइट – विकास चौहान (जिला अध्यक्ष भाजपा, बुलंदशहर)
“यह जीत जनता के विश्वास की जीत है। बिहार ने साबित कर दिया है कि मोदी–नीतीश का नेतृत्व अटूट और मजबूत है। भाजपा एक बार फिर जनसेवा के संकल्प के साथ आगे बढ़ेगी।”
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal