एंकर
रायबरेली से एक बेहद खुशी और सामाजिक समरसता से भरपूर दृश्य सामने आया है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विकास खंड सलोन के मिनी स्टेडियम में एक भव्य और गरिमामय सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया, जिसमें एक साथ 318 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लेकर अपने नए जीवन की शुरुआत की। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी ने आयोजन की शोभा और भी बढ़ा दी।
विस्तृत रिपोर्ट / V.O.
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत रायबरेली जिले में सोमवार को आयोजित हुए भव्य समारोह ने सामाजिक समरसता का एक अनूठा उदाहरण पेश किया। विकास खंड सलोन के मिनी स्टेडियम में आयोजित इस समारोह की शुरुआत विधायक सलोन अशोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की। उनके साथ मंच पर वरिष्ठ अधिकारी और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद पूरे परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार गूंज उठा और पंडितों के निर्देशन में सामूहिक रूप से विवाह प्रक्रिया शुरू की गई।
इस विशाल आयोजन में कुल 318 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया, जिनके आंकड़े इस प्रकार रहे—
-
विकास खंड सलोन – 70 जोड़े
-
छतोह – 90 जोड़े
-
डीह – 134 जोड़े
-
नगर पंचायत सलोन – 9 जोड़े
-
नसीराबाद – 6 जोड़े
-
परशदेपुर – 9 जोड़े
हर जोड़े ने परंपरागत रीति-रिवाजों और पूरे सम्मान के साथ सात फेरे लिए। परिवारों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। विवाह स्थल को फूलों, रंगोली और गुब्बारों से खूबसूरती के साथ सजाया गया था।
उपहार वितरण और सरकारी सहायता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को विवाह सामग्री और उपहारों का पूरा सेट प्रदान किया गया, जिसमें शामिल रहे—
-
दंपति के वस्त्र
-
आभूषण
-
चांदी की पायल और बिछिया
-
डिनर सेट
-
ट्रॉली बैग
-
गृहस्थी का आवश्यक सामान
इन सभी उपहारों से नवविवाहित जोड़ों के चेहरे पर खुशी साफ झलकती दिखाई दी।
अतिथियों का आशीर्वाद और संबोधन
मुख्य विकास अधिकारी अंजू लता और विधायक अशोक कुमार ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं।
विधायक अशोक कुमार ने कहा—
“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों का विवाह भी सम्मान और परंपरा के साथ संपन्न हो। सरकार इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों के कंधों का बोझ कम कर रही है।”
बाइट
अशोक कुमार कोरी, भाजपा विधायक, सलोन
(आप चाहें तो मैं उनकी बाइट को टेक्स्ट में भी लिख सकता हूँ जैसा टीवी रिपोर्टिंग में होता है।)
समारोह का सामाजिक प्रभाव
इस आयोजन ने एक बार फिर यह साबित किया कि सामूहिक विवाह न केवल आर्थिक रूप से सहयोगी होते हैं, बल्कि सामाजिक समानता और एकता का संदेश भी देते हैं। गरीब और कमजोर वर्ग के परिवारों ने बताया कि यदि सरकार यह योजना न चलाती, तो विवाह की जिम्मेदारी उनके लिए भारी साबित होती।
परिवारों ने सरकार और स्थानीय प्रशासन का आभार जताया।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal