बदायूं से इस वक्त एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ मां जैसे पवित्र और भावनाओं से भरे शब्द को एक बार फिर कलंकित किया गया है। यहां एक कलयुगी मां ने अपने नवजात मासूम को जन्म देने के तुरंत बाद खाली पड़ी प्लॉट में फेंक दिया। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला यह दृश्य तब सामने आया जब मासूम बच्चे की किलकारियों ने एक राहगीर का दिल झकझोर दिया। युवक ने तुरंत बच्चे को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल बच्चा सुरक्षित है और पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। वहीं बच्चे को अस्पताल ले जाने वाले युवक ने कहा है कि वह इस मासूम को गोद ले कर खुद पालने के लिए तैयार है। घटना के बाद से पूरे कस्बे में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और लोग इस अमानवीय कृत्य की निंदा कर रहे हैं।

पूरा मामला बदायूं जिले के बिसौली कोतवाली क्षेत्र स्थित शिव कॉलोनी, गली नंबर–4 का है, जहां सोमवार सुबह एक ऐसी घटना सामने आई जिसने न सिर्फ इंसानियत को शर्मसार किया बल्कि मां जैसे महान शब्द पर भी बड़ा प्रश्नचिह्न लगा दिया।
जानकारी के अनुसार, एक कलयुगी मां ने अपने नवजात बच्चे को जन्म देने के कुछ ही देर बाद खाली पड़े प्लॉट में फेंक दिया। मासूम बच्चा ठंड में जमीन पर पड़ा हुआ लगातार जोर-जोर से रो रहा था। उसकी चीखों से मानो पूरी गली कांप उठी।
उसी दौरान वहां से गुजर रहे कस्बे के एक युवक ने बच्चे की करुण पुकार सुनी। जब उसने पास जाकर देखा तो वह दृश्य देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। मासूम बच्चा खून और मिट्टी से लथपथ पड़ा हुआ था।
युवक ने बिना देर किए बच्चे को अपनी गोद में उठाया और नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। इसके बाद उसने तुरंत बिसौली पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बच्चे को अपनी निगरानी में लिया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्चे को फेंकने वाली महिला कौन थी और किस परिस्थिति में उसने यह कदम उठाया।
युवक ने जताई बच्चे को पालने की इच्छा
दिल को छू लेने वाली बात यह है कि बच्चे को अस्पताल पहुंचाने वाले युवक ने कहा—
“अगर प्रशासन अनुमति दे तो मैं इस बच्चे को खुद पालने के लिए तैयार हूँ। इसे मैं अपना बच्चा बनाकर जीवनभर इसकी देखभाल करूंगा।”
उसकी यह बात सुनकर अस्पताल स्टाफ और स्थानीय लोग भावुक हो उठे।
कस्बे में आक्रोश व चर्चा का माहौल
घटना के बाद से पूरे कस्बे में गहरी नाराज़गी और चर्चा का माहौल है। लोग इस बात से सदमे में हैं कि कोई मां अपने ही नवजात को किस तरह इस क्रूरता से त्याग सकती है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि—
-
“मां को भगवान का रूप कहा जाता है, लेकिन ऐसी घटनाएं समाज को झकझोरने वाली हैं।”
-
“अगर कोई महिला बच्चा नहीं पालना चाहती थी तो शिशु गृह, अस्पताल या पुलिस के पास छोड़ सकती थी।”
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस के अनुसार,
-
आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं
-
क्षेत्र के लोगों से पूछताछ की जा रही है
-
नवजात को फेंकने वाली महिला की तलाश की जा रही है
फिलहाल मासूम बच्चा अस्पताल में सुरक्षित और स्वस्थ है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal