ChatGPT said:
ब्रेकिंग जालौन : जाम में जकड़ा जालौन – मरम्मत बनी मुसीबत, घंटों थमा हाईवे ट्रैफिक!
जालौन।
एनएच-27 पर जोल्हूपुर ओवरब्रिज की मरम्मत लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। मरम्मत कार्य के कारण हाईवे पर रोजाना भीषण जाम लग रहा है, जिससे स्कूली बच्चे, किसान, व्यापारी और आम राहगीर तक घंटों जाम में फंसे रहते हैं। वाहन चालकों की लंबी कतारें कई किलोमीटर तक लग जाती हैं, जिससे पूरे क्षेत्र का यातायात ठप हो जाता है।
जालौन जनपद के जोल्हूपुर मोड़ के पास एनएच-27 पर पुल मरम्मत का काम पिछले कई दिनों से चल रहा है। मरम्मत कार्य के चलते सड़क का एक हिस्सा बंद कर दिया गया है, जिसके कारण एक ही लेन से आवागमन हो रहा है। सुबह और शाम के समय तो स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि हाईवे पर सैकड़ों वाहन कई घंटे तक फंसे रहते हैं।
एम्बुलेंस और स्कूली वाहनों को भी नहीं मिल रही राहत
सबसे चिंताजनक स्थिति तब बनती है जब एम्बुलेंस या स्कूली वैन इस जाम में फंस जाती हैं। कई बार मरीजों को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका, जबकि स्कूली बच्चे रोजाना घंटों देरी से घर और स्कूल पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन ने कोई वैकल्पिक रूट तो बनाया, लेकिन वह भी बेहद संकरा और अव्यवस्थित है, जिससे वहां भी जाम की स्थिति बन जाती है।
किसान और व्यापारी परेशान
कदौरा, हमीरपुर और कालपी की दिशा से आने-जाने वाले किसान और व्यापारी भी इस जाम से बेहद परेशान हैं। मंडी तक माल पहुंचाने में देर हो रही है और वाहन चालकों को रोजाना पेट्रोल-डीजल की बर्बादी के साथ मानसिक तनाव भी झेलना पड़ रहा है।
प्रशासन की उदासीनता पर उठे सवाल
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि मरम्मत कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। प्रशासन और एनएचएआई की ओर से अब तक जाम से राहत के लिए कोई ठोस इंतज़ाम नहीं किया गया है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द कोई व्यवस्था नहीं बनी, तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
सीओ यातायात और लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने किया निरीक्षण
सूत्रों के अनुसार, लगातार बढ़ती अव्यवस्था को देखते हुए प्रशासनिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया है। अधिकारियों ने ठेकेदार को चेतावनी दी है कि मरम्मत कार्य में तेजी लाए और वैकल्पिक मार्ग को व्यवस्थित किया जाए।
फिलहाल एनएच-27 पर यातायात सुचारू करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, लेकिन लोगों की परेशानी अभी भी जस की तस बनी हुई है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal