📰 मुख्य समाचार (Full News in Hindi):
उन्नाव।
जिले में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत जिलाधिकारी गौरांग राठी ने शनिवार को विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाता सूची संशोधन, नाम जोड़ने, हटाने और सत्यापन की प्रक्रिया की बारीकी से समीक्षा की। इस दौरान डीएम ने स्वयं घर-घर जाकर मतदाताओं से बातचीत कर कार्य की वास्तविक स्थिति जानी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि “मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है। इसकी शुद्धता और पारदर्शिता से ही चुनाव की निष्पक्षता सुनिश्चित होती है।” उन्होंने बीएलओ को चेतावनी देते हुए कहा कि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
🏠 घर-घर जाकर किया सत्यापन
डीएम गौरांग राठी ने मौके पर जाकर कई घरों में मतदाताओं से सीधे बातचीत की और उनसे यह जानकारी ली कि क्या सभी पात्र सदस्य मतदाता सूची में दर्ज हैं या नहीं। उन्होंने संबंधित बीएलओ को निर्देश दिए कि जिन घरों में अब तक गणना प्रपत्र नहीं पहुंचे हैं, वहां शीघ्र वितरण कराया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि “हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़ना चाहिए, ताकि कोई भी व्यक्ति मतदान के अधिकार से वंचित न रहे।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता सूची से संबंधित शिकायतों का निस्तारण तत्काल प्राथमिकता पर किया जाए।
⚖️ जवाबदेही और पारदर्शिता पर जोर
डीएम ने कहा कि निर्वाचन कार्यों में पारदर्शिता और शुद्धता सर्वोपरि है। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि नाम जोड़ने, संशोधित करने और अपात्र मतदाताओं को हटाने का कार्य पूरी जिम्मेदारी से किया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही, पक्षपात या कागजी कार्यवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
राठी ने विशेष रूप से SIR (Summary Intensive Revision) प्रक्रिया पर जोर देते हुए कहा कि बीएलओ अपने-अपने बूथों का नियमित भ्रमण करें और अपडेटेड डेटा चुनाव आयोग को समय पर उपलब्ध कराएं।
🧾 फॉर्म-6 भरने की अपील
डीएम गौरांग राठी ने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी नए मतदाताओं से अपील की कि वे फॉर्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन घरों में कोई सदस्य स्थानांतरित या मृत हो चुका है, उनके नाम सूची से हटवाने के लिए फॉर्म-7 भरें, ताकि सूची शुद्ध और सटीक बने।
📋 निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी
इस निरीक्षण अभियान में संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सुपरवाइजर, निर्वाचन विभाग के अधिकारी और बीएलओ मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने मौके पर अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट मांगी और क्षेत्रवार सुधार कार्य की समीक्षा की।
उन्होंने निर्देश दिए कि हर विधानसभा क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जाए और मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की साप्ताहिक समीक्षा की जाए।
🗣️ डीएम गौरांग राठी का बयान (बाइट)
“मतदाता सूची की पारदर्शिता लोकतंत्र की आत्मा है। हमारा लक्ष्य आगामी चुनावों से पहले जिले की मतदाता सूची को पूरी तरह शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है। कोई भी पात्र नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रहे — यही प्रशासन की प्राथमिकता है।”
📍 स्थान:
उन्नाव, उत्तर प्रदेश
✍️ रिपोर्ट:
आकाश कुमार
📞 मोबाइल: 9415590552
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal