Friday , December 5 2025

बदायूं में रोटावेटर से दलित छात्र की दबकर मौत, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

📜 Full News (Lengthy Version)

बदायूं (उत्तर प्रदेश)।
जिले के उसैहत थाना क्षेत्र के नौली चौकी इलाके में शुक्रवार सुबह खेत पर गेहूं की बुवाई के बाद एक दलित छात्र की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि खेत के स्वामी और उसके सहयोगी ने छात्र को रोटावेटर से दबाकर हत्या की है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए।

मृतक की पहचान ज्ञान सिंह (18 वर्ष) निवासी चेतराम नगला, थाना उसैहत के रूप में हुई है। ज्ञान सिंह इंटर का छात्र था और चार भाइयों में सबसे बड़ा था। परिवार के भरण-पोषण की ज़िम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। वह अपने ट्रैक्टर से अपनी और दूसरों की जमीनों पर जुताई-बुवाई का काम किया करता था।

शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे आरोपी भगवान सिंह पुत्र शिवम उसे अपने खेत पर गेहूं की बुवाई के बाद रोटावेटर से जुताई कराने के लिए लेकर गया था। कुछ घंटों बाद परिजनों को सूचना मिली कि ज्ञान सिंह की रोटावेटर से कटकर मौत हो गई है।

परिजन जब मौके पर पहुंचे तो पुलिस पहले से मौजूद थी। बताया गया कि घटना की जानकारी आरोपी ने खुद पुलिस को दी थी और बाद में स्वयं थाने भी पहुंचा। इससे मामले में कई तरह के संदेह पैदा हो गए हैं।

मृतक के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि एक वर्ष पहले तक वही खेत उनका था, जो बाद में पैमाइश के दौरान उनसे चला गया था। पिता का आरोप है कि इसी पुरानी रंजिश के चलते उनके बेटे की साजिशन हत्या की गई और रोटावेटर से दबाकर इसे हादसा दिखाने की कोशिश की गई।

ग्रामीणों के अनुसार, मृतक ज्ञान सिंह मेहनती और व्यवहारिक स्वभाव का था। वह पढ़ाई के साथ ट्रैक्टर चलाकर परिवार की आर्थिक मदद करता था। उसकी मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है।

थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून के नमूने, ट्रैक्टर और रोटावेटर के हिस्से जांच के लिए कब्जे में लिए हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना के वक्त खेत में कौन-कौन मौजूद था और क्या यह वास्तव में दुर्घटना थी या साजिश के तहत की गई हत्या।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।


🧩 Summary Points:

  • दलित छात्र की खेत पर संदिग्ध मौत

  • परिजनों ने खेत स्वामी सहित दो लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

  • आरोपी ने खुद पुलिस को दी सूचना

  • फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए

  • पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच जारी

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …