🟥 कन्नौज में नकली पोटाश फैक्ट्री का भंडाफोड़ — किसानों की फसलों से हो रहा था खेल!
कन्नौज।
जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई में एक नकली पोटाश फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। फैक्ट्री में नमक और कलर मिलाकर नकली पोटाश तैयार किया जा रहा था, जिससे किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है।
जानकारी के मुताबिक, कुछ लोग चंद पैसों की लालच में किसानों की मेहनत और फसलों से खिलवाड़ कर रहे थे। फैक्ट्री में तैयार की जा रही नकली पोटाश को 700 से 800 रुपये प्रति पैकेट दुकानदारों को बेचा जा रहा था, जबकि दुकानदार उसे 1500 से 1800 रुपये तक में बेच रहे थे।
कृषि विभाग की टीम ने मौके पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली पोटाश, नमक, कलर और पैकिंग सामग्री बरामद की है। वहीं, कई लोग मौके से पकड़े गए हैं, जो लंबे समय से इस गोरखधंधे में शामिल बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह गिरोह सिर्फ कन्नौज ही नहीं बल्कि कानपुर समेत कई जिलों में फैला हुआ है। कृषि विभाग अब इस नेटवर्क की पूरी जांच में जुट गया है।
स्थानीय किसानों ने इस कार्रवाई की सराहना की है और मांग की है कि ऐसे माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आगे कोई भी किसान की मेहनत से खिलवाड़ करने की हिम्मत न करे।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal