बांदा मेडिकल कॉलेज में सफेद कोट का काला चेहरा!
जूनियर डॉक्टरों ने तिमारदार की कर दी बेरहमी से पिटाई — वीडियो वायरल
बांदा।
रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कथित तौर पर कुछ जूनियर डॉक्टर एक तिमारदार की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। घटना कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड की बताई जा रही है।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सफेद कोट पहने कई डॉक्टर मिलकर एक व्यक्ति को लात-घूंसों से पीट रहे हैं। कुछ डॉक्टर मारपीट में शामिल हैं, जबकि अन्य तमाशबीन बने खड़े हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की दबंगई और तिमारदारों से अभद्रता के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।
लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं —
“क्या मरीजों के तिमारदार होना अब गुनाह बन गया है?”
“आखिर कब सुधरेंगे ये सफेद कोट वाले?”
वहीं प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है। अब देखना होगा कि वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal