Friday , December 5 2025

बांदा में किशोरी से छेड़छाड़ और मारपीट, मां को भी पीटा — पुलिस पर लापरवाही के आरोप

उत्तर प्रदेश के बांदा ज़िले से एक बार फिर महिला सुरक्षा पर सवाल उठाने वाली घटना सामने आई है। जसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि जब पीड़िता की मां बेटी को बचाने के लिए बीच-बचाव करने पहुंचीं, तो आरोपियों ने उन्हें भी बेरहमी से पीट दिया।

घटना 28 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक, गांव के ही तीन युवक — रामबालक, सविता और अमन — रात में किशोरी के घर पहुंचे और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। जब किशोरी ने विरोध किया, तो उसे बाल पकड़कर घसीटा गया और मारपीट की गई। शोरगुल सुनकर उसकी मां मौके पर पहुंचीं, तो आरोपियों ने उन्हें भी लाठी-डंडों से पीट दिया।

मामला यहीं नहीं रुका। बाद में गांव की ही तीन महिलाएं — इंद्रानी, रूपा और प्रांशी — भी कथित तौर पर पीड़िता के घर में घुस आईं और परिजनों पर हमला बोल दिया। इस दौरान कई लोग घायल हो गए।

पीड़िता की मां का आरोप:
“हम रिपोर्ट लिखवाने जसपुरा थाने गए तो पुलिस ने हमारी बात तक नहीं सुनी। उल्टा हमें डांटकर भगा दिया,” महिला ने बताया।

परिवार का कहना है कि थाने से निराश होकर उन्होंने अब बांदा पुलिस अधीक्षक (एसपी) से न्याय की गुहार लगाई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी कार्यालय ने जांच के निर्देश दिए हैं।

गांव में इस घटना को लेकर आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। महिला सुरक्षा के प्रति इस तरह की ढिलाई चिंता का विषय है।

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन पीड़ित परिवार का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, वे चुप नहीं बैठेंगे।

Check Also

नेपाल सीमा पर रोहिंग्या–बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर सतर्कता बढ़ी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में

ChatGPT said: ब्रेकिंग – महाराजगंज महाराजगंज ज़िले में नेपाल सीमा के पास रोहिंग्या और बांग्लादेशी …