अलीगढ़/नोएडा।
उत्तर प्रदेश के नोएडा में दीपावली के दिन हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को अलीगढ़ न्यायालय परिसर से नाटकीय तरीके से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच झड़प भी देखने को मिली। पूरी घटना का वीडियो देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें कोर्ट परिसर के अंदर अफरातफरी का माहौल साफ देखा जा सकता है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा के रहने वाले रिटायर्ड सीआईएसएफ दरोगा अजय पाल भाटी का दीपावली के दिन पड़ोसी से नाली के पानी की निकासी को लेकर विवाद हुआ था। देखते-ही-देखते यह मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। आरोप है कि पड़ोस के ही सचिन गुर्जर और बाबी पहलवान ने अपने साथियों के साथ मिलकर अजय पाल भाटी और उनके भतीजे दीपांशु भाटी पर गोलियां बरसा दीं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
पुलिस की सक्रियता और फरार आरोपी
घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। नोएडा पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई टीमों का गठन किया और लगातार छापेमारी जारी रखी। गुरुवार को सूचना मिली कि आरोपी अलीगढ़ न्यायालय में अधिवक्ता के साथ सरेंडर करने पहुंचे हैं।
कोर्ट परिसर में मचा हंगामा
बताया जा रहा है कि जब दोनों आरोपी अलीगढ़ कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे, उसी दौरान नोएडा पुलिस ने सचिन गुर्जर को दबोच लिया। मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया और पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई भी हुई। झड़प के बीच पुलिस ने अधिवक्ताओं से अपील करते हुए सचिन को पकड़ लिया और तुरंत न्यायालय परिसर से अपने साथ ले गई।
वहीं, बाबी पहलवान मौके से भागते हुए कोर्ट में जाकर औपचारिक सरेंडर करने में सफल रहा। पुलिस की इस कार्रवाई से वकीलों में नाराज़गी का माहौल देखने को मिला।
वीडियो हुआ वायरल
अलीगढ़ न्यायालय परिसर की इस पूरी घटना का वीडियो गुरुवार रात करीब 11:30 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच खींचतान, आरोपियों की गिरफ्तारी और हंगामे का पूरा दृश्य दिखाई दे रहा है।
फिलहाल नोएडा पुलिस ने सचिन गुर्जर को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है, वहीं बाबी पहलवान के सरेंडर के बाद उसे भी न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस का कहना है कि इस दोहरे हत्याकांड से जुड़े सभी आरोपियों को जल्द ही कानून के हवाले किया जाएगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal