सिद्धार्थनगर।
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर ज़िले से एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने समाज और कानून दोनों को झकझोर कर रख दिया है। कपिलवस्तु थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ पहले प्रेम के नाम पर छल किया गया, फिर उसे नशे में धुत कर उसकी अस्मिता लूटी गई और वीडियो बनाकर उसकी ज़िंदगी को नर्क बना दिया गया। इस पूरे मामले ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर समाज में कब तक बेटियों की इज़्ज़त इस तरह लूटी जाती रहेगी और लोग चुप रहेंगे?
प्रेमजाल से शुरू होकर ब्लैकमेल तक पहुँची दरिंदगी
जानकारी के मुताबिक, एक युवक ने कपिलवस्तु थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फंसाया। धीरे-धीरे भरोसे का दायरा बढ़ा और एक दिन उसने लड़की को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गलत संबंध बनाए। इतना ही नहीं, आरोपी ने इस पूरे कृत्य का अश्लील वीडियो भी बना लिया।
इसके बाद शुरू हुआ ब्लैकमेल का सिलसिला। आरोपी युवक ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लड़की से पैसे मांगने शुरू कर दिए। जब लड़की पैसे नहीं दे सकी, तो उस दरिंदे ने वीडियो अपने दोस्तों में बाँट दिया। हैरानी की बात यह है कि उसके दोस्त भी उसी वीडियो के ज़रिए लड़की को ब्लैकमेल करने लगे और आठ महीने तक उसका लगातार यौन शोषण करते रहे।
परिजनों को बताई पूरी दास्तान
जब यह सब और बर्दाश्त से बाहर हो गया, तो पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। परिवार यह सुनकर दंग रह गया और तुरंत पुलिस से संपर्क किया। परिजनों ने आरोपी युवक समेत आठ नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस इस मामले को ‘रेप, पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट’ की गंभीर धाराओं में दर्ज कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए सघन छापेमारी कर रही है।
जनप्रतिनिधियों ने जताया आक्रोश
इस हृदयविदारक घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक श्यामधनी राही और पूर्व विधायक राघवेन्द्र सिंह पीड़िता के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पूर्व विधायक राघवेन्द्र सिंह ने कहा,
“यह मामला सिर्फ एक लड़की का नहीं, बल्कि समाज की आत्मा पर हमला है। हम दोषियों को किसी भी हाल में बख्शने नहीं देंगे। पुलिस और प्रशासन से मांग है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सज़ा मिले।”
समाज के लिए बड़ा सबक
यह घटना केवल एक पुलिस केस नहीं, बल्कि समाज के लिए एक गहरी चेतावनी है। मोबाइल और सोशल मीडिया के इस दौर में नाबालिगों का ऐसे जाल में फँसना बेहद चिंताजनक है। ज़रूरत है कि अभिभावक अपने बच्चों के व्यवहार और संगति पर ध्यान दें और समाज ऐसे अपराधियों के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा हो।
फिलहाल पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है और जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal