उन्नाव।
जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। लालगंज-उन्नाव हाईवे पर ग्राम बेथर के पास बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
मृतक की पहचान अचलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पचोड्डा सरांय निवासी 62 वर्षीय राज बाबू शुक्ला पुत्र स्वर्गीय मंगली प्रसाद शुक्ला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, राज बाबू रोजाना की तरह बुधवार रात ग्राम गहरा स्थित सभा टेनरी फैक्ट्री में अपनी ड्यूटी पर गए थे। देर रात जब काम समाप्त हुआ तो वह अपनी साइकिल से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह लालगंज-उन्नाव हाईवे पर ग्राम बेथर के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही राज बाबू सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही अचलगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त डंपर को भी जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में जुटी है।
घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के अनुसार, राज बाबू अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनके पीछे एक बेटा और दो बेटियां हैं, जिनका भविष्य अब संकट में पड़ गया है। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बाइट — गुड्डन तिवारी, मृतक के रिश्तेदार:
“राज बाबू बहुत ही मेहनती इंसान थे। हर दिन साइकिल से ही फैक्ट्री जाते थे और देर रात लौटते थे। घर में वही एक कमाने वाले थे। अब परिवार का सहारा छिन गया।”
यह घटना फिर एक बार उस लापरवाही और तेज रफ्तार के खतरनाक मिश्रण की याद दिलाती है, जो आए दिन सड़कों पर निर्दोष लोगों की जान ले रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर भारी वाहनों की स्पीड पर नियंत्रण लगाया जाए और हादसे के जिम्मेदार डंपर चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal