Friday , December 5 2025

बांदा में मां और प्रेमी ने मिलकर की 6 वर्षीय मासूम की हत्या, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

बांदा।
जनपद बांदा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही 6 वर्षीय बेटे की गैर-इरादतन हत्या कर दी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, शांति नगर इलाके में रहने वाली महिला बबली अपने प्रेमी लखनलाल के साथ रह रही थी। बताया जा रहा है कि 25 अक्टूबर को किसी बात को लेकर दोनों ने बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही बच्चे के पिता ओमप्रकाश ने कोतवाली नगर थाने में महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सक्रियता दिखाते हुए दोनों आरोपितों को काशीराम कॉलोनी के पास से गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में कार्रवाई की गई। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की बागडोर सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मेविश टॉक ने संभाली।

एएसपी मेविश टॉक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी महिला और उसका प्रेमी शराब के नशे में अक्सर विवाद करते थे। घटना वाले दिन भी बच्चे को पीटने के दौरान उसकी हालत बिगड़ गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

👉 मुख्य बिंदु:

  • मामला थाना कोतवाली नगर क्षेत्र का है।

  • 25 अक्टूबर को बच्चे की पिटाई के बाद हुई मौत।

  • पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज।

  • पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को काशीराम कॉलोनी से किया गिरफ्तार।

  • एसपी पलाश बंसल के निर्देश पर एएसपी मेविश टॉक ने की कार्रवाई।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …