श्रावस्ती।
जिले के इकौना थाना क्षेत्र के लाल बनकटी गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक विशाल अजगर अचानक किसान रक्षाराम के फूस के घर में घुस आया। अजगर को देखकर घर की महिलाएं घबराकर शोर मचाने लगीं, जिसके बाद आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। देखते ही देखते पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और अजगर को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई।
ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, लेकिन सूचना देने के बावजूद कई घंटे तक विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। इससे नाराज और चिंतित ग्रामीणों ने खुद ही रेस्क्यू अभियान शुरू किया। गांव के युवाओं ने साहस और संयम का परिचय देते हुए बड़ी सावधानी से अजगर को बोरे में भरकर कैद कर लिया। इसके बाद उन्होंने अजगर को सुरक्षित रूप से वन विभाग को सौंप दिया।
किसान रक्षाराम ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार अजगर को देखा तो उनके होश उड़ गए। “हम सब डर गए थे, लेकिन वन विभाग की टीम नहीं आई तो गांव के लड़कों ने हिम्मत दिखाई और उसे पकड़ लिया,” उन्होंने कहा।
गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई और लोग दूर-दूर से अजगर को देखने पहुंचे। ग्रामीणों के इस साहस की इलाके में खूब चर्चा हो रही है। लोगों ने कहा कि वन विभाग को ऐसे मामलों में तुरंत एक्शन लेना चाहिए, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।
गौरतलब है कि श्रावस्ती और आसपास के क्षेत्रों में इस समय खेतों और झाड़ियों में साँपों और अजगरों के निकलने के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बाइट: किसान रक्षाराम – “अजगर बहुत बड़ा था, देखकर हम सब डर गए थे। लेकिन गांव के लड़कों ने बिना डरे बोरे में भरकर उसे पकड़ लिया। वन विभाग को हमने सूचना दी थी, पर देर से पहुंची टीम।”
रिपोर्टर नोट:
ग्रामीणों का साहस जहां सराहनीय है, वहीं वन विभाग की सुस्ती पर सवाल भी उठ रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने विभाग से अपील की है कि ऐसी घटनाओं पर फौरन कार्रवाई की जाए ताकि लोगों की जान को खतरा न हो।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal