जालौन।
जनपद के कोटरा थाना क्षेत्र के नुनवई गांव में गौशाला को लेकर दबंगई और महिलाओं से अभद्रता का मामला सामने आया है। अहिल्याबाई ग्राम संगठन की अध्यक्ष सावित्री देवी के नेतृत्व में महिला समूह की सदस्यों ने गांव के ही एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि आरोपी युवक ने गौशाला का ताला तोड़ने की कोशिश की, विरोध करने पर गाली-गलौज और अभद्रता की, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।
महिलाओं के अनुसार, गौशाला में पशुओं की देखरेख और साफ-सफाई के लिए संगठन की ओर से नियमित रूप से कार्य किया जाता है। लेकिन गांव के कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोगों द्वारा लगातार बाधा डाली जा रही है। घटना के बाद महिलाओं ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और थाने में शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
इस लापरवाही से नाराज महिला समूह की सदस्याओं ने बुधवार को एकजुट होकर उपजिलाधिकारी और जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने मांग की कि आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
सावित्री देवी ने बताया कि महिलाएं गांव की गौशाला में सेवा कार्य के तहत रोजाना सफाई और चारा-पानी की व्यवस्था करती हैं, लेकिन कुछ लोग उनकी इस सामाजिक पहल में भी रुकावट डाल रहे हैं। “हम समाज के हित में काम कर रहे हैं, लेकिन दबंग लोग हमें डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं,” उन्होंने कहा।
स्थानीय ग्रामीणों ने भी घटना की निंदा की है और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी बताई जा रही है, लेकिन पीड़ित महिलाएं न्याय मिलने तक अपने आंदोलन को जारी रखने की बात कह रही हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal