Friday , December 5 2025

कुशीनगर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, पानी की टंकी पर फंदे से लटकता मिला शव

कुशीनगर ब्रेकिंग न्यूज:
जिले के कसया थाना क्षेत्र के नादह गांव में बुधवार को एक 35 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पानी की टंकी पर फंदे से लटकता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान महेश चौहान पुत्र रामनाथ चौहान के रूप में हुई है।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, सुबह जब लोग पानी भरने के लिए टंकी की ओर गए तो उन्होंने युवक का शव फंदे से लटकता देखा। यह दृश्य देखते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया और लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कसया पुलिस को दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाया और घटनास्थल की छानबीन शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि मामला आत्महत्या का है या फिर इसमें किसी तरह की साजिश शामिल है। मृतक के परिवारजन भी घटना से स्तब्ध हैं और गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।

घटना स्थल: नादह गांव, कसया थाना क्षेत्र, कुशीनगर
मृतक: महेश चौहान (35 वर्ष)

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …