कुशीनगर।
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला को दूसरी महिलाओं के आभूषण खींचते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। घटना कप्तानगंज थाना क्षेत्र के इंदरपुर चौराहे स्थित छठ घाट की बताई जा रही है, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु महिलाएं पूजा-अर्चना में व्यस्त थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छठ पूजा के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर एक महिला वहां मौजूद श्रद्धालु महिलाओं के गहने खींचने की कोशिश कर रही थी। उसी दौरान कुछ महिलाओं ने उसे संदिग्ध हरकत करते देख लिया और शोर मचा दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि क्या महिला किसी संगठित चोरी गिरोह का हिस्सा है या अकेले वारदात कर रही थी।
छठ पूजा के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों में ऐसे जेबतराशों और ठगों की सक्रियता को देखते हुए पुलिस ने श्रद्धालुओं से सतर्क रहने की अपील की है। वहीं, इस घटना के बाद घाट पर मौजूद लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal