जालौन।
जालौन जिले के कूठौंद कस्बे में अस्पताल वाली गली पर वर्षों से चले आ रहे अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में तहसील प्रशासन ने 180 दुकानदारों और मकान मालिकों को नोटिस जारी करते हुए रविवार तक का समय दिया है। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर कब्जा नहीं हटाया गया तो सोमवार से जेसीबी मशीन लगाकर सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, अस्पताल वाली गली में लंबे समय से कई दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने अवैध रूप से दुकानें, पक्के निर्माण और मकान बना लिए थे। इन अवैध कब्जों की शिकायत स्थानीय नागरिकों द्वारा लगातार की जा रही थी। मामले को न्यायालय में ले जाने के बाद कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया।
तहसीलदार के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी कब्जाधारकों को नोटिस थमाए और रविवार तक स्वयं निर्माण हटाने का निर्देश दिया। इस दौरान कई दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों ने नोटिस मिलने के तुरंत बाद अपने-अपने दुकान से सामान निकालना और निर्माण हटाना शुरू कर दिया, ताकि प्रशासनिक कार्रवाई से बचा जा सके।
हालांकि, कई दुकानदारों ने प्रशासनिक कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए कहा कि अचानक दी गई इस मोहलत से उनकी रोज़ी-रोटी पर संकट आ गया है। उनका कहना है कि वर्षों से वे उसी स्थान पर कारोबार कर रहे हैं और इतनी जल्दी दुकानें खाली करना संभव नहीं है।
तहसीलदार ने इस पर स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश के तहत की जा रही है और प्रशासन के पास कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोग तय समय में स्वयं निर्माण नहीं हटाएंगे, उनके खिलाफ बलपूर्वक कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, प्रशासन ने सोमवार से बड़े पैमाने पर अभियान चलाने की तैयारी कर ली है। पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना या विरोध प्रदर्शन की स्थिति न बने।
इस पूरी कार्रवाई को लेकर कस्बे में चर्चा तेज है। एक ओर जहां आम नागरिक प्रशासन की सख्ती की सराहना कर रहे हैं, वहीं प्रभावित दुकानदार इस कार्रवाई को अपने रोजगार के लिए बड़ा झटका मान रहे हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal