बलरामपुर, उत्तर प्रदेश:
बलरामपुर जिले के ललिया थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। खेत में पुवाल भरने जा रहे पिता-पुत्र की बैलगाड़ी तालाब में पलट गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में गाड़ी में जुड़े दोनों बैलों की भी डूबकर मौत हो गई। एक ही परिवार के दो सदस्यों की असमय मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है।
घटना ललिया थाना क्षेत्र के मदरहवा गांव की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, हर्रैया थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव निवासी सहजराम जायसवाल अपने बेटे दीपक उर्फ भोला के साथ सोमवार की सुबह बैलगाड़ी से खेत में पुवाल भरने जा रहे थे। रास्ते में जब वे तालाब के किनारे बने संकरे रास्ते से गुजर रहे थे, तभी बैलगाड़ी का एक पहिया अचानक फिसलकर तालाब में उतर गया।
पहिया फिसलते ही गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और देखते ही देखते पूरी बैलगाड़ी गहरे पानी में पलट गई। हादसा इतना अचानक हुआ कि पिता और पुत्र दोनों संभल भी नहीं सके और तालाब के गहरे पानी में डूब गए। पास ही मौजूद ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक लोगों ने उन्हें बाहर निकाला, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। हादसे में दोनों बैलों की भी डूबने से जान चली गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हादसे के बाद मृतक के गांव मोतीपुर में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
गांव के लोगों का कहना है कि तालाब किनारे का रास्ता बेहद संकरा और फिसलन भरा है। पहले भी कई बार छोटे-मोटे हादसे हो चुके हैं, लेकिन इस बार यह हादसा जानलेवा साबित हुआ। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने की मांग की है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal