फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश —
फर्रुखाबाद जिले में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला हाथीखाना में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सरकारी कर्मचारी के घर से लाखों रुपये के जेवरात और नगदी चोरी हो गई। चौंकाने वाली बात यह है कि यह घटना कोतवाली से महज़ कुछ ही कदमों की दूरी पर घटी।
त्योहार में रिश्तेदारी गए थे घरवाले, चोरों ने लगाई सेंध
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहल्ला हाथीखाना निवासी ब्रजेश चतुर्वेदी जो सदर तहसील में कलेक्शन अमीन के पद पर तैनात हैं, अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए रिश्तेदारी गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी को अंजाम दे दिया। घटना का पता तब चला जब पड़ोसियों ने मकान का ताला टूटा देखा और तत्काल परिवार को सूचना दी।
रेखा चतुर्वेदी का बयान — अलमारी से उड़ाए जेवर और नगदी
मकान मालिक की पत्नी रेखा चतुर्वेदी ने बताया कि चोरों ने घर के एक कमरे की अलमारी तोड़कर लगभग 3 सोने की चैन, एक हार, झुमकी, पायल और करीब 2 लाख 60 हजार रुपये नगद पार कर लिए। हालांकि बेड के अंदर रखे कुछ जेवर और बाइक की डिग्गी व ऑफिस बैग में रखे करीब 40 हजार रुपये चोरों के हाथ नहीं लग पाए।
सामने के मकान में लगे कैमरे भी बंद पड़े थे
वारदात के दौरान इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद पाए गए, जिससे पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि सामने वाले मकान में लगे कैमरे कई दिनों से काम नहीं कर रहे थे, जिसका फायदा चोरों ने उठा लिया।
घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
सूचना मिलते ही हल्का इंचार्ज अखिलेश सिपाही सहित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
कोतवाली के पास ही चोरी, सुरक्षा पर उठे सवाल
यह घटना इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि यह वारदात कोतवाली फतेहगढ़ से कुछ ही दूरी पर हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में भय का माहौल है। लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और इलाके में सक्रिय चोर गिरोह की तलाश की मांग की है।
वाइट: रेखा चतुर्वेदी, पत्नी ब्रजेश अमीन
“हम लोग त्योहार पर रिश्तेदारी गए थे। लौटे तो देखा ताला टूटा पड़ा है। अलमारी से सारे जेवर और नगद गायब थे। पुलिस को सूचना दी है, उम्मीद है जल्द कार्रवाई होगी।” — रेखा चतुर्वेदी
मामले की जांच में जुटी पुलिस
फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच में फॉरेंसिक टीम की मदद भी ली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal