Friday , December 5 2025

बांदा में पुलिस का बड़ा कारनामा: दो शातिर चोरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक घायल

बांदा: थाना कालिंजर और एसओजी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को एक सफल मुठभेड़ में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। इस दौरान फायरिंग के दौरान आरोपी इरशाद के पैर में गोली लग गई, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताया है।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान इरशाद और सलमान के रूप में हुई है, जो बांदा शहर के मर्दननाका इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार, ये दोनों आरोपी लंबे समय से बांदा, महोबा और आसपास के जिलों में घरों और दुकानों में चोरी की घटनाओं में लिप्त थे।

पुलिस की कार्रवाई में बरामद सामान

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से महत्वपूर्ण सामान भी बरामद किया है:

  • दो अवैध तमंचे

  • कारतूस

  • एक होंडा कार

  • ताले तोड़ने के औजार

  • नकदी

बांदा एसपी पलाश बंसल के निर्देश पर चली इस कार्रवाई को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है। अपर SP शिवराज ने बताया कि गिरफ्तारी से इलाके में अपराध पर काफी हद तक नियंत्रण संभव होगा और जनता को राहत मिलेगी।

पुलिस टीम ने कहा कि आगे भी ऐसी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और आम जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …