उन्नाव, 24 अक्टूबर 2025:
उन्नाव जिले के मादाऊ खेड़ा गांव में कुत्ते के विवाद के दौरान किशोर की मौत का मामला अब राजनीतिक हलकों में गरमा गया है। घटना के बाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुनील साजन ने मृतक के परिवार से मिलने के लिए शुक्रवार को गांव का दौरा किया। उनके साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश यादव भी मौजूद रहे।
परिवार से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में सुनील साजन ने कहा कि यह घटना एक निर्दोष किशोर की हत्या है, जिसे भाजपा शासनकाल में पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी मृतक परिवार के साथ खड़ी है और न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।
सुनील साजन ने कहा, “हमारी पूरी टीम ने पीड़ित परिवार से बात की है। यह स्पष्ट है कि एक निर्दोष की हत्या हुई है, जिसे दबाया जा रहा है। समाजवादी पार्टी परिवार के साथ खड़ी है और न्याय की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेगी।”
उन्होंने आगे बताया कि नेता विपक्ष अखिलेश यादव इस मुद्दे को विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी दी गई है, जिन्होंने आश्वासन दिया है कि वे स्वयं पीड़ित परिवार से बात करेंगे और हर संभव मदद सुनिश्चित करेंगे।
सुनील साजन ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “यह हत्या है, हत्या का प्रयास नहीं। बीजेपी की सरकार में गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा।” उन्होंने मांग की कि मृतक परिवार को ₹50 लाख का मुआवजा दिया जाए, दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज की जाए और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर दोषियों को फांसी की सज़ा दी जाए।
सपा प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता इस अन्याय के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष करेगा, ताकि मृतक परिवार को न्याय मिल सके और दोषियों को कड़ी सज़ा दी जा सके।
बाइट – सुनील साजन (सपा प्रवक्ता)
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal