सिद्धार्थनगर जिले में एक बार फिर धार्मिक आस्था पर हमला करने की कोशिश सामने आई है। शोहरतगढ़ कस्बे में शुक्रवार देर शाम लक्ष्मी-गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूस पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और करीब डेढ़ घंटे तक विसर्जन कार्यक्रम बाधित रहा।
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, शिव बाबा रोड से गोलघर की ओर देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस जा रहा था। इसी दौरान शोहरतगढ़ के शिवबाबा-गोलघर रोड स्थित एक मकान की छत से कुछ महिलाओं और युवतियों द्वारा जुलूस पर पत्थर फेंके जाने की बात सामने आई। पथराव के कारण भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, हालांकि पुलिस और स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति पर काबू पाया गया।
आरोप और तहरीर
घटना के बाद विसर्जन समिति की ओर से शोहरतगढ़ थाने में लिखित तहरीर दी गई है। तहरीर में कस्बा निवासी सिराज और उनकी पत्नी पर पथराव और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि इस कृत्य से श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही शोहरतगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ साक्ष्य के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बन सके।
स्थानीय माहौल
घटना के बाद कस्बे में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। दोनों समुदायों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। प्रशासन ने कहा है कि धार्मिक आयोजनों में किसी भी प्रकार की अराजकता या बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal