सीतापुर के जगन्नाथपुर गांव में एक नशेड़ी पिता ने अपनी बेटी को कुएं में लटकाकर डराने की कोशिश की। इस दौरान हाथ छूटने से बच्ची की कुएं में गिरकर मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जिले के मिसरिख पुलिस थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में शराब के नशे में एक पिता ने अपनी 11 वर्षीय बेटी को कुएं में लटकाकर डराने की कोशिश की, लेकिन हाथ छूटने की वजह से बच्ची की कुएं में गिरकर मौत हो गई। यह घटना 21 अक्टूबर की देर रात जगन्नाथपुर गांव में हुई।
मिसरिख पुलिस थाने के थाना प्रभारी (एसएचओ) अरविंद सिंह ने गुरुवार को इस घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया, “आरोपी श्रवण कुमार शराब पीने का आदी है। वह 21 अक्टूबर की देर रात नशे की हालत में घर आया और उसने अपनी बेटी लक्ष्मी से खाना मांगा।”
बेटी ने कहा- खाना अभी तैयार नहीं
जब बेटी लक्ष्मी ने कहा कि खाना अभी तैयार नहीं है, तो शराबी पिता श्रवण कुमार गुस्से में आ गया। गुस्से में आकर उसने बेटी को डराने के लिए उसे पकड़कर घर के पास स्थित कुएं में लटकाने की कोशिश की। अरविंद सिंह ने आगे बताया, “डराने की कोशिश के दौरान श्रवण का हाथ छूट गया और मासूम बेटी लक्ष्मी कुएं में गिर गई। यह देखकर, पिता श्रवण कुमार भी तुरंत बेटी को बचाने के लिए कुएं में कूद गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।”
पड़ोसियों ने कुएं से बाहर निकाला
हादसे का पता चलने पर पड़ोसियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रस्सी का इस्तेमाल करके पिता और पुत्री दोनों को कुएं से बाहर निकाला, लेकिन 11 साल की लक्ष्मी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आरोपी पिता श्रवण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। एसएचओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी श्रवण कुमार की पत्नी की मृत्यु छह साल पहले हो गई थी। पत्नी की मौत के बाद उसे शराब की बुरी लत लग गई थी और वह अक्सर घर में नशे में हंगामा करता था। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal