मृतक ने दम तोड़ने से पहले अपना बयान रिकॉर्ड किया था। इसमें उसने कहा था कि आरोपी ने मारकर उसके हाथ पैर तोड़ दिए हैं। इसके बाद उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता ने बताया कि आरोपी ने 2021 में जान से मारने की धमकी दी थी।

मध्य प्रदेश के शहडोल में जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। धारदार हथियारों से किए गए हमले में तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल हुआ है। वह मेडिकल कॉलेज शहडोल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी अनुराग शर्मा और उसके दस से अधिक साथियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया।
मृतकों के परिजनों ने शव सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया। फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने केशवाही चौकी प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है।
फरसा, तलवार से किया हमला
घटना बुढ़ार थाना क्षेत्र के बलबहरा गांव की है। यहां रहने वाले राहुल तिवारी और उसका भाई राकेश तिवारी दीपावली के दूसरे दिन अपनी ऑटो पार्ट्स की दुकान में दीया जलाने गए थे। इसी दौरान गांव में ही रहने वाला अनुराग शर्मा अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा। अनुराग ने फरसा, तलवार और डंडों से दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
दो भाइयों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर
हमले में राकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज शहडोल ले जाया गया। इलाज शुरू होने से पहले ही उसने भी दम तोड़ दिया। तीसरा भाई सतीश गंभीर रूप से घायल है और मेडिकल कॉलेज में जिंदगी की जंग लड़ रहा है।
2021 में दी थी जान से मारने की धमकी
घटना के बाद परिजनों ने शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया, जिससे हाइवे पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस की सख्त कार्रवाई के बाद हालात काबू में आए हैं। मृतकों के पिता पुरुषोत्तम तिवारी ने बताया कि यह हमला पुराने जमीनी विवाद के चलते किया गया। साल 2021 में भी आरोपी अनुराग शर्मा ने पिस्टल अड़ाकर उनके बेटों को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी अनुराग शर्मा और उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal