Friday , December 5 2025

नाइजीरिया में गैसोलीन ट्रक में धमाका, भीषण आग में 31 लोगों की दर्दनाक मौत

नाइजारिया में गैसोलीन से भरे एक टैंकर में विस्फोट होने की वजह से भीषण हादसा हुआ है। इस हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई है और 17 लोग घायल भी हुए हैं। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

Nigeria Fuel truck Explodes: नाइजारिया में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां गैसोलीन से भरे एक टैंकर में विस्फोट होने के कारण कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने इस हादसे के बारे में जानकारी दी है। पुलिस प्रवक्ता वसीउ आबिदीन ने एक बयान में कहा कि नाइजर राज्य के बिदा क्षेत्र में ट्रक के पलट जाने के बाद विस्फोट हुआ। स्थानीय निवासी फैलते ईंधन को इकट्ठा करने के लिए घटनास्थल की ओर दौड़े। उन्होने कहा कि विस्फोट में 17 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है।

नाइजारिया में बढ़े हैं हादसे

हाल के महीनों में, नाइजर राज्य में भारी-भरकम ट्रकों से जुड़ी दुर्घटनाएं बढ़ी हैं, जिसके लिए खराब सड़कों और रेल नेटवर्क के अभाव को जिम्मेदार ठहराया गया है। यह राज्य उत्तरी और दक्षिणी नाइजीरिया के बीच माल की आवाजाही के लिए एक प्रमुख पारगमन केंद्र है।

जारी है हादसे की जांच

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चालक, टैंकर के मालिक की पहचान करने और दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है। नाइजर राज्य के गवर्नर उमरु बागो ने कहा कि यह बेहद निराशाजनक है कि लोग खतरे के बावजूद पलटे हुए टैंकरों से पेट्रोल इकट्ठा करने चले गए। बागो ने कहा, “यह लोगों और राज्य सरकार के लिए एक और दर्दनाक घटना है।”

पहले भी हुए हैं भीषण हादसे

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, इसी साल जून के महीने में भी नाइजीरिया के कानो राज्य में भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में बस पुल से नीचे गिर गई थी जिसमें कम से कम 22 एथलीटों की मौत हो गई थी और कई अन्य यात्री घायल हो गए था। इस हादसे के बाद सड़कों की हालत को लेकर सवाल उठे थे लेकिन बाद में पूरा मामला शांत हो गया। अब एक बार फिर सोलीन से भरे एक टैंकर में विस्फोट को लोग सवाल उठा रहे हैं लेकिन सरकार पर इसका कितना असर होगा यह वक्त के साथ ही सामने आएगा।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …