Friday , December 5 2025

सीएम योगी ने अयोध्या में पूजा-अर्चना की, कहा- ‘ये दीप 500 साल के अंधकार पर विजय का प्रतीक’

दीपोत्सव 2025 को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर दीप हमें याद दिलाता है कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकता है।

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूजा-अर्चना की। दीपोत्सव 2025 के दौरान अयोध्या नगरी को इस साल भी भव्य तरीके से सजाया गया। सीएम योगी ने राम और सीता बने कलाकारों की पूजा भी की। पूजा करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि 2017 में जब पहला दीपोत्सव करने का निर्णय लिया था, तब यहां पर्याप्त मात्रा में दिए नही मिले थे। अयोध्या में कुम्हार 51 हजार दीप दे पाए थे। पूरे यूपी से दिए जमा किए गए थे। यूपी में 2017 में बीजेपी सरकार बनने के बाद से अयोध्या में 2017 से दीपोत्सव का कार्यक्रम हो रहा है। हर साल यहां प्रदेश के सभी बड़े नेता पहुंचते हैं। हालांकि, इस बार राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक नहीं पहुंचे हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …